अच्छी एवं बुरी,
4- अच्छा फैसला या खराब बुकिंग
क्या जेम्स एल्सवर्थ ने कार्मेला को वो हील हीट दी या फिर उन्होंने विमेंस के लिए बड़े मैच को खराब कर दिया? यह बात अभी भी किसी को समझ नहीं आ रही है। WWE ऑफिशियल्स कार्मेला के लिए काफी हाई हैं और वो रैसलमेनिया 33 में स्मैकडाउन विमेंस टाइटल को जीतने वाली थीं, लेकिन अंत में उस फैसले को बदल दिया गया। ट्रिपल एच भी कार्मेला के समर्थक है और उन्हें पहली विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच की विजेता में बड़ी पोटेंशल नज़र आती हैं।
Edited by Staff Editor