WWE No Mercy 2017: पीपीवी की अच्छी और बुरी बातें

93537-1506309730-800

नो मर्सी पीपीवी की शानदार शुरूआत देखने को मिली और इसे साल का सबसे शानदार पे-पर-व्यू कहा जाए, बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। हालांकि शो के बीच में इसमें काफी वीक पॉइंट्स देखने को मिले। शो में अंडरकार्ड ने डिलिवर किया, लेकिन टॉप कार्ड उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाया, जैसे की उम्मीद थी। अंत में न ही शो बेहतरीन था और न ही बेकार, इस शो को ठीक ही कहा जाएगा। इस बात पर हमेशा की तरह आइए नजर डालते हैं, नो मर्सी पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों पर:


अच्छी बात, # विमेंस रोस्टर का दमदार प्रदर्शन

रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए फैटल 5 वे मैच ने सबका दिल जीत लिया और अगर इस मैच को शो का सबसे शानदार मैच भी कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। इस मैच में शामिल हर एक विमेन ने एक स्तर ऊपर आके सबको प्रभावित किया।

नाया जैक्स इस मैच में मॉन्स्टर के तौर पर नजर आई, तो बाकी जैक्स को रोकने के लिए एक साथ आई। मैच के अंत में ब्लिस द्वारा टाइटल को रिटेन करने से यह मैच और खास बन गया।

बुरी बात, # रेफरी की लापरवाही

e391e-1506310376-800

नो मर्सी पीपीवी को देखकर एक बात समझ में नहीं आई कि यहां होने वाले मैच नो डिक्वालिफिकेशन थे ? पीपीवी के समय ऐसे दो मौके आए, जब रेफरी काउंट करके मैच को नो कॉन्टेस्ट में खत्म कर सकते थे।

जॉन सीना और रोमन रेंस का मैच जब टेबल्स के पास पहुंचा, तो आसानी से रेफरी काउंट आउट कर सकते थे, इसके अलावा सेम सीन एंजो अमोरे और नेविल के मैच के दौरान भी देखने को मिला।

अच्छी बात, # शानदार क्राउड

ae0d5-1506310698-800

हाल ही में WWE के शो के समय काउड काफी निराश कर देने वाले थे, लेकिन अच्छी बात यह थी कि नो मर्सी में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और यहां काफी तदाद में दर्शक देखने को मिले। इससे एक चीज और साफ होती है कि एक महीने मे सिर्फ एक ही पीपीवी होना चाहिए, उससे फैंस का भी रोमांच बना रहता है और सुपरस्टार्स को भी बिल्डअप करने का बेहतर मौका मिलता है।

बुरी बात, # ब्रॉन स्ट्रोमैन की सारी लय टूटी

c5dda-1506311004-800

ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE ने एक मॉन्स्टन के रूप में प्रोजेक्ट किया और उनके पास उन्हें चैंपियन बनाने के साथ एक स्टेप और आगे ले जाने का मौका था।

हालांकि स्ट्रोमैन एक ही F5 में हार गए और इसके साथ ही WWE के पास नो मर्सी पीपीवी में एक बड़ा स्टार बनाने का मौका था, उसे कंपनी ने गंवा दिया और कई उनकी पूरी लय इस हार से टूट न जाए।

अच्छी बात, # सिजेरो

107c1-1506311448-800

रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मैच के दौरान सिजेरो के कुछ दांत टूट गए थे, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने लड़ना जारी रखा और उन्होंने क्या शानदार मैच लड़ा।

इस मैच के बाद सिजेरो ने सोशल मीडिया में जाकर एक सच्चे स्पोर्ट्समैनशिप की मिसाल कायम की और दिखाया कि भले ही WWE फेक हो, लेकिन इस दौरान सुपरस्टार्स को लगने वाली चोट असली ही होती है।

बुरी बात, # एंजो अमोरे का क्रूजरवेट चैंपियन बनना

5ac21-1506311925-800

एंजो अमोरे एक माइक के साथ एक बेहतरीन हैं, लेकिन जैसे ही वो रिंग में मैच के लिए कदम रखते हैं, तो उनसे ज्यादा बेकार रैसलर कोई और नहीं है।

अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE उन्हें 205 में किस तरह से इस्तेमाल करती है और इसके साथ ही यह देखना होगा कि क्रूजरवेट डिवीजन में किस तरह का एक्शन देखने को मिल सकता है।

अच्छी बात, # रॉ के लिए बड़ा एलान

b97cf-1506312319-800

नो मर्सी पीपीवी में इस बात का एलान हुआ कि कल होने वाले रॉ के एपिसोड में मिज टीवी के गेस्ट होंगे रोमन रेंस, तो क्या अब रेंस और मिज की फिउड देखने को मिलेगी? इसके अलावा शील्ड रीयूनियन भी देखने को मिल सकती है और आपको बता दें कि शील्ड ने एक साथ TLC पीपीवी में ही डेब्यू किया था।