नो मर्सी पीपीवी की शानदार शुरूआत देखने को मिली और इसे साल का सबसे शानदार पे-पर-व्यू कहा जाए, बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। हालांकि शो के बीच में इसमें काफी वीक पॉइंट्स देखने को मिले। शो में अंडरकार्ड ने डिलिवर किया, लेकिन टॉप कार्ड उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाया, जैसे की उम्मीद थी। अंत में न ही शो बेहतरीन था और न ही बेकार, इस शो को ठीक ही कहा जाएगा। इस बात पर हमेशा की तरह आइए नजर डालते हैं, नो मर्सी पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों पर:
अच्छी बात, # विमेंस रोस्टर का दमदार प्रदर्शन
नाया जैक्स इस मैच में मॉन्स्टर के तौर पर नजर आई, तो बाकी जैक्स को रोकने के लिए एक साथ आई। मैच के अंत में ब्लिस द्वारा टाइटल को रिटेन करने से यह मैच और खास बन गया।Taking @NiaJaxWWE out of commission is the name of the game for @EmmaWWE @SashaBanksWWE @itsBayleyWWE & @AlexaBliss_WWE! #WWENoMercy pic.twitter.com/pvltPXtmnO
— WWE (@WWE) September 25, 2017
1 / 7
NEXT