WWE Raw, 10 अप्रैल 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

ambrose_miz_maryse-43054bb34e59ba5e4656e433e66c1688-1491881821-800

हर कोई रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ का इंतजार था, क्योंकि पिछले हफ्ते विंस मैकमैहन ने इस बात का ऐलान किया था कि इस हफ्ते सुपरस्टार्स के ब्रैंड बदले जाएंगे। इसी वजह से यह हफ्ता काफी अहम था। रॉ में इस हफ्ते काफी कुछ हुआ, जिससे कि रेटिंग बढ़ सके, लेकिन रॉ के साथ केस थोड़ा अलग ही होता है। तो हमेशा की तरह नज़र डालते हैं इस हफ्ते की रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर।


बुरी बात,

1- हर कोई रॉ में हैं ?

डीन एम्ब्रोज़, ब्रे वायट, द मिज, मरीस, एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स सब रॉ में हैं? इसका मतलब कि जिन स्टार्स ने स्मैकडाउन में नाम कमाया अब वो अब रेड ब्रांड का हिस्सा बन गए। ब्रे वायट कुछ समय पहले तक स्मैकडाउन के चैम्पियन थे।

एम्ब्रोज़ वहाँ कंपनी के दूसरे सबसे बड़े टाइटल होल्डर थे और अब वो इसके साथ रॉ में आ गए। एलेक्सा ब्लिस स्मैकडाउन के विमेन्स डिवीजन की स्टार भी रॉ का हिस्सा होंगी। लेकिन बिना इन स्टार्स के स्मैकडाउन अपनी चमक को बरकरार रख पाएगी।

अच्छी बात,

2- एजे स्टाइल्स अभी भी स्मैकडाउन में

sd-best-face-turn-1491882504-800
एजे स्टाइलस पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में बेबीफेस बन गए, जब उन्होंने रैसलमेनिया में हुए मैच के बाद शेन मैकमैहन से हाथ मिलाया। उन्होंने कहा था कि वो इसी ब्रांड का हिस्सा रहेंगे। ऐसा लगता है कि शेन मैकमैहन ने उनकी बात सुनी और एजे स्टाइल्स को स्मैकडाउन में ही रहने दिया और निश्चित ही स्मैकडाउन को अभी स्टाइल्स जैसे बड़े स्टार की जरूरत है।

बुरी बात,

2- मिज रॉ में अपना पहला मैच हारे

worst-losing-first-match-1491882837-800

स्मैकडाउन की सबसे अच्छी चीज द मिज ही थे। हालांकि रॉ में अपने पहले ही मैच में उन्हें सैमी जेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जोकि हर हफ्ते जीतने से ज्यादा मैच हार रहे हैं। यह उम्मीद की जा सकती है कि रॉ मिज के किरदार को समझे और आने वाले समय में उन्हें लॉन्ग रन दे।

अच्छी बात,

2- रोमन रेंस का एपिक बीट डाउन

raw-cover-1491883118-800

इस हफ्ते रोमन रेंस का माइकल कोल के साथ इंटरव्यू हुआ, जहां ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उनके ऊपर हमला किया। उसके बाद स्ट्रेचर पर जा रहे रेंस को उन्होंने नीचे गिरा दिया। वो यहाँ भी नहीं रुके और उन्होंने एंबुलेंस के अंदर भी रेंस के ऊपर हमला कर दिया और अंत में उन्होंने एंबुलेंस को भी पलट दिया। हो सकता है कि अगले हफ्ते रेंस पलटवार करे। स्ट्रोमैन को बेबीफेस के तौर पर चीयर किया गया।

बुरी बात,

3- क्राउड़

ambrose-returns-1491883641-800

जिस एपिसोड में काफी सरप्राइज़ थे और वहाँ का क्राउड़ काफी बेकार थे, मिज के शानदार स्किट के दौरान भी काफी शांत थे। यहाँ तक कि न्यू डे और रिवाइवल के मैच के दौरान भी सीएम पंक चैन्ट कर रहे थे। फैंस की तरफ से यह रिएक्शन ने टीवी देखने वालों के लिए सारा मज़ा खत्म कर दिया। यह उम्मीद की जा सकती है कि स्मैकडाउन यह चीज देखने को मिले।

अच्छी बात,

3- टैग टीम डिवीजन

raw-best-having-the-hardys-on-raw-1491884032-800

कुछ हफ्तों पहले तक रॉ की टैग टीम डिवीजन काफी कमजोर थी। हार्डी बॉयज और रिवाइवल के आने के बाद चीजें काफी बदल गई है। अब रॉ में फैंस टैग टीम डिवीजन को देखने आते हैं। जैफ हार्डी ने जिस तरह स्वोंटन बॉम्ब दिया, इसके अलावा जिस तरह रिवाइवल ने जीवियर वुड्स को शैटर मशीन दिया। रॉ अब और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है।