इस हफ्ते रॉ का शो क्वीकेन लोन एरीना, क्लीवलैंड से लाइव था। बात करें अगर इस शो की तो रॉ का यह शो न बहुत अच्छा था ना ही बहुत खराब, कहने का मतलब यह है कि रॉ का यह शो ठीक-ठीक शो था। रॉ के इस एपिसोड में ऐसी कई चीजें हुई जिनके बाद हमें आने वाले रॉ के एपिसोड के लिए बिल्डअप देखने को मिल सकता है। इस एपिसोड को कई चीजों को बड़ी ही शानदार तरीके से पेश की गई लेकिन इस शो में कुछ पल ऐसे भी थे जो सही से पेश नहीं किया गया। इन्हीं सब पर एक नज़र डालने के लिए हर हफ्ते की तरह की रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और कुछ बातें लेकर आए हैं। तो आइए एक नज़र डालते हैं इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात: टॉपिक बदलना इस हफ्ते स्वॉन को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद उन्हें कंपनी से भी सस्पेंड कर दिया गया। रॉ के इस एपिसोड पर उन्हें ड्रयू गुलक का सामना करना चाहिए था, खैर चीजें बदलते समय नहीं लगता है। रिच स्वॉन के प्लान किए गए मैच कि जगह सकेंड चांस फैटल 4 वे मैच निर्धारित किया गया। UP NEXT: @CedricAlexander @MustafaAliWWE @TonyNese & @AriyaDaivariWWE compete in a #SecondChance #Fatal4Way match with huge implications on #RAW! pic.twitter.com/7P5SG58pZb — WWE (@WWE) December 12, 2017 WWE ने बिना किसी गडबड़ी के इस मैच को सफल किया। क्रूजरवेट डिवीजन में एंजो से मुकाबला करने के लिए हुए इस मैच में मुस्तफा अली, डिवारी,टोनी नीस, सेंंड्रिक के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ। इस मैच में सेंड्रिक एलेक्जेंडर ने जीत हासिल की। जिसके बाद अब वह अगले हफ्ते क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए एंजो अमोरे के साथ मुकाबला करेंगे।