#1 बुरी बात: सभी लैडर पर खड़े थे
इस हफ्ते रॉ की शुरुआत में चार मेल तो चार फीमेल सुपरस्टार रिंग के बीच मे लैडर पर खड़े दिखाई दिए। इसे पहले भी किया जा चुका है और इसलिए ये चाल पुरानी लगी। बेबीफेस और हील एकसाथ लैडर पर क्यों खड़े होंगे भले ही ये दिखने में अच्छा लगे इसमें कोई गंभीरता नहीं थी।
केविन ओवंस ने अपने जोक्स के सैगमेंट को संभालने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम साबित हुए। एक तरह से देखें तो ये हरकत बचकानी थी।
Edited by Staff Editor