इस हफ्ते की रॉ लाइव थी वेल्स फ़ार्गो एरेना, फिलेडेल्फिया से। आज की रॉ में कई अच्छे पल थे, लेकिन बाकी सारे पल हमें लगातार हर हफ्ते देखने को मिलते ही हैं। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में एक चीज अच्छी हुई और यह देखकर काफी अच्छा लगा कि शो के शुरुआती सेगमेंट से लेकर, शो के मेन इवेंट तक कही भी लय टूटती हुई नज़र आई, कही ना कही यह बदलाव पहली बार देखने को मिला हैं। लेकिन कुछ चीजें है, जोकि WWE हर हफ्ते करकर सबका मज़ा किरकिरा कर देती हैं। हमेशा की तरह इस हफ्ते भी हम लेकर आए है, शो की अच्छी और बुरी बातें, तो नज़र डालते है मंडे नाइट रॉ की उन्हीं बातों पर। बुरी बात 1- एक बड़ी गलती के साथ कुछ छोटी गलतियां मंडे नाइट रॉ अब माइकल कोल और ब्रायन सैक्सटन की गलतियों के बिना खत्म नहीं होता और साथ ही में शो में गलतियाँ निकालना तो आम बात है। क्यों कुछ गलत कहा? इस हफ्ते भी हमें वैसा ही कुछ कई बार देखने को मिला। एक कोमिकल सेगमेंट देखने को मिला, जहां तीन अनाउंसर्स WWE नेटवर्क को बेचने की कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा सैक्सटन ने WWE से ऊपर WCW को रखा। रुकिए आज के शो की यह सबसे बड़ी गलती नहीं थी। जब रुसेव और लाना पिछले हफ्ते हुए एंजो अमोरे की पिटाई वाली फुटेज दिखा रहे, तभी एंजो के सबसे अच्छे दोस्त और उनके टैग टीम पार्टनर बिग कैस प्रोमो देने के लिए बाहर आएँ। जब वो बोलने की कोशिश कर रहे थे, उनका म्यूजिक ही नहीं रुका और उन्होंने ऐसे ही अपने प्रोमो दिया। यह पूरा सेगेमेंट उस ब्लंडर की वजह से खराब हो गया। अच्छी बात 1- जैक गैलेहर रॉ में क्रूजवेट डिवीजन को कोई भी रिएक्शन नहीं मिल रहा है और ना ही 205 लाइव कोई चमत्कार कर पा रहा हैं। क्रूजवेट डिवीजन को अब एक ही चीज बचा सकती है और वो है जैक गैलगर। जो प्रोमो उन्होंने ने दिया, वो पूरी तरह से किरदार के अंदर थे और उससे ज्यादा शानदार कुछ नहीं था। उन्होंने बड़ी शांति से एरिया डाइवरी vs लिंस डोरेडो के मैच में दखल दिया। इसी के साथ सोने पे सुहागा था गैलगर का डाइवरी को स्टुपिड इडियट कहना। गैलगर अपनी लय में आ रहे है और उन्हें इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहिए। बुरी बात 2- एमालीना का इंतजार जब सभी दर्शक सिर्फ रोस्टर में गरम मिजाजी मेल्स ही देखते है, यह कंपनी का फर्ज बनता है कि वो ना सिर्फ एमालीना के बारे में बताए और जल्द ही उनका डैब्यू भी होना चाहिए। इसका कारण यह नहीं है कि वो लाइव इवेंट में काफी शानदार लग रही है, बल्कि रॉ के विमेन्स डिवीजन को कुछ अलग चाहिए, क्योंकि वा सिर्फ दो ही प्लेयर्स है। बेली को भी नई फिउड चाहिए और एमालीना से अच्छी विरोधी उन्हें कहाँ मिल सकती है। हम सिर्फ बहाने बना रहे हैं। हम बस एमालीना का उनके अवतार में देखना चाहते हैं। अच्छी बात 2- आखिरकार रिकॉर्ड टूटा विंस मैकमैहन एक बात हम आपसे पूरी गैरैंटी के साथ कह सकते है कि WWE यूनिवर्स में से किसी को भी न्यू डे के रिकॉर्ड ब्रेक करने से कोई मतलब है, हालांकि आपके लिए तो यह बहुत बड़ी बात हैं। लेकिन अब आखिरकार उन्होंने वो मील का पत्थर पार कर लिया है, तो निश्चित ही अब टैग टीम डिवीजन में कहानी आगे बढ़ पाएगी। रॉ के टैग टीम डिवीजन में टैलंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन एक बिना मतलब के रिकॉर्ड के चक्कर में पूरे रोस्टर के स्टार्स को जॉबर्स बना दिया गया हैं। हमें तो अब इस बात का डर है कही विंस मैकमैहन न्यू डे को 500 दिनों तक चैम्पियन बनाने की ना सोच रहे हो? ऐसा ना हो तो सबके लिए काफी अच्छा होगा, यह न्यू डे के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होगा। बुरी बात 3- दोस्ती का दी एंड अगर हम सब सच बोले तो निश्चित ही स्मैकडाउन लाइव हर मायने में रॉ से बेहतर शो है, सिवाए दो सबसे टैलेंटिड बेस्ट फ्रैंड्स को छोड़कर। जिस समय स्मैकडाउन हफ्ते डर हफ्ते आगे निकल रहा था, उस समय इन दोनों ने ही अपनी स्टोरीलाइन के दम पर रॉ की वापसी कराई। टॉम फिलिप्स के साथ उनका सेगमेंट काफी अच्छा था। उन दोनों ने रॉ टॉक के पहले एपिसोड को काफी मज़ाकिया बना दिया। वैसे क्रिस जेरिको और केविन ओवंस के अलग होने से फैंस को एक अच्छी और एंटरटेनिंग फिउड मिल सकती है, लेकिन क्रिएटिव टीम ने इसको लेकर थोड़ी जल्दी कर दी। हम उम्मीद करते है कि यह दोनों अलग ना हो और रोडब्लॉक पीपीवी में यह साथ में आकर सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को हराए। अगर ऐसा नहीं होता, तो WWE की बुकिंग टीम से कुछ भी उम्मीद करना बेकार है। अच्छी बात 3- सिजेरो की धूम रॉ के मेन इवेंट की बात ना करते हुए, इस हफ्ते की रॉ के पहले मैच से ज्यादा अच्छा मैच और कोई नहीं हो सकता। द न्यू डे, द क्लब और सिजेरो एवं शेमस की टीमों के बीच हुआ ट्रिपल थ्रेट मैच ने काफी तालियाँ बटोरी। उस मैच का सबसे अच्छा पल था स्विस सुपरमैन का अपनी असली क्षमता दिखाना। उन्होंने अपने मूव्स से दिखाया कि क्यों वो रेड ब्रैंड के सबसे अच्छे वर्कर हैं।