मंडे नाइट रॉ अब माइकल कोल और ब्रायन सैक्सटन की गलतियों के बिना खत्म नहीं होता और साथ ही में शो में गलतियाँ निकालना तो आम बात है। क्यों कुछ गलत कहा? इस हफ्ते भी हमें वैसा ही कुछ कई बार देखने को मिला। एक कोमिकल सेगमेंट देखने को मिला, जहां तीन अनाउंसर्स WWE नेटवर्क को बेचने की कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा सैक्सटन ने WWE से ऊपर WCW को रखा। रुकिए आज के शो की यह सबसे बड़ी गलती नहीं थी। जब रुसेव और लाना पिछले हफ्ते हुए एंजो अमोरे की पिटाई वाली फुटेज दिखा रहे, तभी एंजो के सबसे अच्छे दोस्त और उनके टैग टीम पार्टनर बिग कैस प्रोमो देने के लिए बाहर आएँ। जब वो बोलने की कोशिश कर रहे थे, उनका म्यूजिक ही नहीं रुका और उन्होंने ऐसे ही अपने प्रोमो दिया। यह पूरा सेगेमेंट उस ब्लंडर की वजह से खराब हो गया।
Edited by Staff Editor