जब सभी दर्शक सिर्फ रोस्टर में गरम मिजाजी मेल्स ही देखते है, यह कंपनी का फर्ज बनता है कि वो ना सिर्फ एमालीना के बारे में बताए और जल्द ही उनका डैब्यू भी होना चाहिए। इसका कारण यह नहीं है कि वो लाइव इवेंट में काफी शानदार लग रही है, बल्कि रॉ के विमेन्स डिवीजन को कुछ अलग चाहिए, क्योंकि वा सिर्फ दो ही प्लेयर्स है। बेली को भी नई फिउड चाहिए और एमालीना से अच्छी विरोधी उन्हें कहाँ मिल सकती है। हम सिर्फ बहाने बना रहे हैं। हम बस एमालीना का उनके अवतार में देखना चाहते हैं।
Edited by Staff Editor