#1 बुरी बात: रॉ में अच्छी चीज का अंत
अगर आप इस कॉलम को नियमित रुप से पढ़ रहे है तो आप जानते होंगे कि हम एक साप्ताहिक आधार पर स्मैकडाउन लाइव को ज्यादा पंसद करते है। हालांकि केविन ओवंस ओर क्रिस जैरिको के बीच मज़ाक और प्यार दिखाकर प्रंशसको को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया है। क्रिस जैरिको और केविन ओवंस की दोस्ती का सब लोग गुणगान कर रहे थे। लेकिन आज ये दोस्ती टूट गई है। दो पूर्ण दिग्गज और उनके दिलकश अंदाज ने फैंस का बहुत मंनोरजन किया है, उनके शानदार काम ने हफ्ते दर हफ्ते पूरे शो के एक ऊंचाई तक ले गए है भले ही शो के पूरे सैगमेंट ने अपनी चमक ना बिखेरी हो। लेकिन WWE यूनिवर्स टीम केविन ओवंस और जैरिको को जरुर याद करेगी।
Edited by Staff Editor