# 2 अच्छी बात: ब्रांड न्यू विमेंस चैंपियन
क्या आपने रॉ के इस एपिसोड़ पर एक हार्टब्रेकिंग सैगमेंट पर नोटिस किया, WWE ने इसे सुन्न प़ड़े प्रभाव को एक खुशनुमा पल के साथ सही करने की कोशिश की है, अगर आपको याद हो, जब अंडरटेकर की स्ट्रीक टूट गई थी, और डेनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया 30 पर अपनी महान जीत दर्ज की थी। शुक्र है बेली को पे-पर-व्यू क्वीन के खिलाफ जीत मिली, जो वाकई इस शो की शानदार बात थी। इस मैच की बुकिंग भी परफेक्ट थी, और साथ ही डाना ब्रुक और साशा बैंक्स का हस्तक्षेप भी। फैंस फेवरेट बेली ने शार्लेट फ्लेयर को हराकर WWE विमेन्स चैम्पियन बनी। खास बात यह रही की बेली का WWE में यह पहला खिताब हैं।
Edited by Staff Editor