#3 अच्छी बात: समाओ जो का मतलब बिजनेस
Ad
जब तक हमनें इस शो में समाओ जो और ट्रिपल एच को आते नही देखा, तब तक शो पूरी तरह से उबाऊ था। माइकल कोल के साथ साक्षात्कार में समाओ जो एक खतरनाक तलाश में थे। वह एक हील की तरह दिख रहे थे, जो वाकई किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते है और जिसका मतलब WWE एक शानदार बिजनेस कर सकता है। इसके साथ समाओ ने अपने पुराने दोस्त सैमी जैन के बारें में एक संकेत दिया, तो क्या हम मान लें कि यह एक शानदार फिउड होगी। अगर यह दोनों फास्टलेन के कार्यक्रम पर होते है, तो इसमें कोई संदेह नही होगा कि यह मैच उस रात का सबसे शानदार मैच होगा।
Edited by Staff Editor