#3 बुरी बात: रॉ के एपिसोड़ का पहला पूरा घंटा
इस शो के पहला पूरा घंटे के बेहतर सैगमेंट के लिए कोई भी योजना नही थी, हम जानते है कि किसी शो को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए उसके सभी सैगमेंट पर काम करना होता है। इस शो का पहला पूरा घंटा ऐसा लगा जैसा कि यह बस समय को पूरा कर रहा हैं।
हमने ब्रॉन स्ट्रोमैन को मार्क हेनरी का सामना करते देखा, जो कि वाकई एक धीमी शुरुआत थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन और मार्क हेनरी के बीच हुई इस प्रतियोगता में हेनरी दुनिया के सबसे धीमे रैसलर के रुप में लग रहे थे न की एक मजबूत रैसलर के रुप में। इसके साथ हम दूसरे मैच की बात करे जो कि रोमन रेंस का हुआ, इस मैच ने यह साबित कर दिया कि जब वह एक दूसरे के साथ काम कर रहे थे तो उनके बीच वाकई कोई कैमेस्ट्री नही थी।
अंत में यह कहना चाहेंगे कि बेली ने शो में जान डाल दी और हमारी मुस्कान का कारण बनी।
लेखक: रिजु दासगुप्ता अनुवादक: अंकित कुमार