जिंदर महल के खिलाफ मैच के बाद रोमन रेन्स ने द अंडरटेकर को आवाज लगाई, लेकिन तब मिस्टर. रैसलमेनिया, शॉन माइकल्स आ गए। माइकल्स WWE के एक बड़े नाम हैं। वहां पर शॉन माइकल्स ने कहा कि वो रोमन रेन्स के तरह से हैं, जिसका दर्शकों ने अच्छे से स्वागत नहीं किया। रोमन रेन्स को टीवी पर कमज़ोर नहीं दिखाया जा सकता और इसी लिए उन्होंने कहा, "द अंडरटेकर ने आपका करियर खत्म किया, मैं उनका करूँगा।" शॉन माइकल्स WWE के एक बहुत बड़े हस्ती हैं और यहां पर जब दर्शकों ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया तब हमें बहुत दुःख हुआ। क्या इस सेगमेंट का कोई अर्थ था।
Edited by Staff Editor