Ad
लगता है कि WWE ऐसा समझ रही है कि "मैच में दखल देने के कारण मैच रद्द" करने वाली धमकी से हम डर जाएंगे। टैग टीम चैंपिनशिप के लिए नंबर एक कंटेंडर मैच के लिए एंजो और कैस का सामना शेमस और सिजेरो से हो रहा था। वहां पर ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने देखल दे दिया। बुरी बात ये है कि द क्लब इस धमकी को गंभीरता से ले रही है। जिसे भी WWE की थोड़ी बहुत जानकारी हो, वो ये समझ सकता है कि ऐसा कुछ नहीं होनेवाला। WWE को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। WWE किसे बेवकूफ बना रही है?
Edited by Staff Editor