Ad
केविन ओवन्स बुरे इंसान हैं और ये बिज़नेस के लिए अच्छा है। हालांकि हम उन्हें क्रिस जैरिको के साथ न देख पाने का दुःख जाता रहे हैं, लेकिन ओवन्स दृढ़ निश्चय कर लिया है और एकदम फोकस हैं। उसके साथ साथ वो एकदम आक्रमक नज़र आएं। ऐसा हमने उन्हें शायद ही देखा हो। उनका ये रूप देखने लायक था। अब होनेवाले जैरिको बनाम ओवन्स के फ्यूड में हमारे पास एक बेबीफेस है, जिसे दर्शक चीयर करेंगे और एक हील है जिसे दर्शक बू करेंगे। वैसे हम मजेदार केविन ओवन्स को मिस कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor