WWE Raw, 13 नवंबर 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

59ff8-1510633651-800

हाल के समय में किसी भी पीपीवी से पहले का आखिरी शो कुछ खास नहीं होता, लेकिन रॉ के एपिसोड के लिए यह कहा जा सकता क्योंकि सर्वाइवर सीरीज से पहले हुआ आखिरी एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। तीन घंटे के शो में कुछ शानदार पल थे, लेकिन जब कोई एपिसोड इतना लंबा हो, तो उसमें कुछ खामियां भी होती ही है। इस लिस्ट में हम रॉ की अच्छी और बुरी बातों के बारे में ही बात करेंगे।


अच्छी बात,

1- 2 शानदार वापसी और एक बेहतरीन प्रोमो

रोमन रेंस और ब्रे वायट को एक बार फिर एक्शन में देखकर काफी अच्छा लगा। रेंस ने तीन साल में पहली बार शील्ड के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा और साथ ही में एक शानदार जीत दर्ज की। इसके अलावा स्टेफनी मैकमैहन ने भी एक शानदार प्रोमो दिया, जिसमें उन्होंने कर्ट एंगल की क्लास लगाई। हालांकि सबसे शानदार था रेंस का माइक के साथ काम, जोकि जॉन सीना के साथ फिउड में आने के कारण काफी बेहतर हुआ और यहां तक कि क्राउड ने भी उनके लिए चीयर किया।

# बुरी बात,

1- जेसन जॉर्डन को लेकर क्राउड का रिएक्शन

9f4c1-1510634249-800

ब्रे वायट ने रिंग में आज जेसन जॉर्डन के ऊपर बुरी तरह से अटैक किया और उसके बाद रिंग में जेसन जॉर्डन के लिए क्राउड चैंट कर रहा था कि 'थैंक यू वायट'। एक बेबीफेस के लिए इस तरह का रिएक्शन मिलना काफी चौंकाने वाला था। इसके अलावा जब इस बात का एलान हुआ कि जॉर्डन टीम रॉ का हिस्सा नहीं होंगे, तो जॉर्डन ने रोते हुए अपने किरदार अच्छे से निभाने की कोशिश की, लेकिन तब भी क्राउड उनके साथ नहीं आया।

# अच्छी बात,

2- पॉल हेमन का क्राउड को चुप कराना

d7b7b-1510634547-800

WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने सर्वाइवर सीरीज से पहले रॉ में आकर अपने नए प्रतिद्वंदी एजे स्टाइल्स के बारे में बात की। हालांकि जो इस साल का ट्रेंड रहा है, उसको देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि सर्वाइवर सीरीज में उन्हीं की जीत होगी। हेमन और लैसनर के प्रोमो की सबसे अच्छी बात थी कि एक कपल के कारण उन्हें अपने आप को रोकना पड़ा, लेकिन जिस तरह से हेमन ने क्राउड को चुप कराया, उसके बाद एक बार फिर साबित हो गई कि वो क्यों बेस्ट स्पीकर हैं।

#बुरी बात,

2- सिजेरो का गिमिक

7733d-1510634952-800

रॉलिंस और एंब्रोज के खिलाफ मैच के दौरान अपने दांत को तुड़वाने के बाद से ही सिजेरो अपने दांतों में माउथ गार्ड पहनते हैं। यहां तक कि वो प्रोमो देने के समय भी उसका उपयोग करते हैं। इससे वो सुनने में काफी अजीब नजर आते हैं। वो इससे किसी की भी मदद नहीं कर रहे हैं, बल्कि इससे दूसरों को डिस्ट्रैक्शन ही होती है। खासकर इन सब चीजों से द बार की गंभीरता भी कम हो रही है। इसके अलावा सबसे हैरान करने वाली बात थी रॉ के तीन एक्टिव चैंपियन को हार का सामना करना पड़ा, जोकि काफी हैरान करने वाला था।

# अच्छी बात ,

3- ड्रीम मैच की पुष्टी

f12cb-1510635225-800

पिछले हफ्ते जब न्यू डे के कारण रॉलिंस और एंब्रोज को टैग टीम चैंपियनशिप को गंवाना पड़ा था, तो इस बात की पूरी उम्मीद थी कि शील्ड और न्यू डे के बीच मैच सर्वााइवर सीरीज में बुक किया जा सकता है और आज हुई रॉ में हुआ भी वैसा ही कुछ। शील्ड और न्यू डे ने एक दूसरे के ऊपर अटैक करना बंद नहीं किया है और उम्मीद की जा सकती है कि सर्वाइवर सीरीज में इन दोनो टीमों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है।

# बुरी बात,

3- बेली का टीम रॉ का हिस्सा बनना

3a1e0-1510635531-800

साशा बैंक्स और बेली ने पिछले हफ्ते एलिसा फॉक्स और नाया जैक्स को हराया था, लेकिन एलिसा ने सिर्फ साशा को ही टीम रॉ में चुना था। उसके बाद से इस बात की उम्मीद थी कि बेली हील बन जाएंगी और साशा को धोखा देंगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और वो टीम रॉ की अंतिम सदस्य बनीं। वैसे भी बेली थोड़ा भटकी हुई नजर आ रही थी और उन्हें जरूरत थी विलन बनने की, जोकि हुआ ही नहीं।

# अच्छी बात,

4- रॉ की टीम के 5वें मेंबर

4c90c-1510635869-800 (1)

ट्रिपल एच ने हाल ही में लाइव इवेंट में रिंग में वापसी करते हुए शील्ड के साथ टीम बनाई और अगले महीने होने वाले इंडिया टूर के समय में वो जिंदर महल के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएंगे। ट्रिपल एच का रॉ की टीम का 5वां सदस्य बनना रैसलमेनिया 34 के लिए कई स्टोरीलाइन को हाइप करता है। अब सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ और टीम स्मैकडाउन का मैच देखने में काफी मजा आने वाला है।