WWE Raw, 14 नवंबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

WWE का किसी भी बड़े पे-पर-व्यू से पहले होने वाले शो में रिकॉर्ड काफी मिला जुला ही रहा है। सर्वाइवर सीरीज़ को देखते हुए WWE खुद को एक लेवल ऊपर ले गया। इस हफ्ते रॉ लाइव थी न्यू यॉर्क से और जब शो बोरिंग हो रहा था, तभी शो ने रफ्तार पकड़ी। कल के शो में कम से कम दो ऐसे सेगमेंट्स थे, जिसमें फैंस अपनी सीट से हिल भी नहीं पाए। हालांकि हम यह बात कह सकते है कि शो के पॉजिटिव ने नेगेटिव को छुपा लिया। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात, 1- एपीक शो ऑफ इस हफ्ते की रॉ में फैंस को इस सेगमेंट का बेसबरी से इंतज़ार था। इस बार क्राउड़ गोल्डबर्ग के साथ था और लैसनर हील के रूप में पेश आए, जिन्होंने अपने वकील को बोलने दिया और वो खुद शांत खड़े रहे। शांत पड़ा क्राउड़ को इस सेगमेंट की वजह से जोश में आ गए। इससे एक बात साबित हो गई कि रैसलर्स को अगर ब्रूटल बैडएस की तरह बुक किया जाए, तो क्राउड़ को काफी पसंद आया। गार्ड्स के इन दोनों के बीच में आने से चीजें और दिलचस्प हो गई। उन्होंने एक क्लोथ्सलाइन दी और लगभग वो रिंग के बाहर गिर गए थे, लेकिन उन्होंने संभाल लिया। इस हफ्ते तो इन दोनों के बीच एक्शन देखने को नहीं मिला, लेकिन इस रविवार इनके मैच में हमें सब कुछ देखने को मिल सकता है। बुरी बात, 1- 60 प्रतिशत से ज्यादा शो बेकार था raw-worst-1479184324-800 शो के अच्छे पॉइंट्स शानदार थे, लेकिन शो के जो बुरे पल थे उनको देखना खतरनाक था। क्या हमें कभी भी शाइनिंग स्टार्स और गोल्डन ट्रुथ को एक टीम में देखना चाहेंगे? उससे पहले शो अच्छा चल रहा था। साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर का साथ आना अच्छा था, लेकिन वो मैच किसी काम का नहीं था। WWE ने दर्शकों को कुछ अच्छे पल दिए और बाकी शो को ऐसे ही छोड़ दिया। WWE शो को छोटा कर सकती थी और यह काफी एंटरटेनिंग हो सकता था। अच्छी बात, 2- दोनों ब्रैंड का आमने सामने आना best-inter-brand-face-off-1479185003-800 यह चीज हम पहले दिन से देखना चाहते थे। ना सिर्फ ब्रैंड अपने रोस्टर से लड़े, बल्कि रविवार से पहले यह साथ में लड़े। रॉ और स्मैकडाउन आखिरकार आमने सामने आए और यह अच्छा सेगमेंट भो था। हमें दो चैम्पियन केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच फेस ऑफ देखने को मिला। ब्रे वायट ने अपने पुराने साथी ब्रॉन स्ट्रोमैन के सामने आए और आखिरकार जेरिको और एल्सवर्थ का लिस्ट सेगमेंट देखने को मिला। इस बात को हम आने वाली स्लाइड्स में देखेंगे। बुरी बात, 2- क्रूजवेट डिवीजन worst-cruiserweight-1479185817-800 हमें पत्रकार होने के नाते निष्पक्ष होना चाहिए, हम सब यह उम्मीद करते है इस रविवार क्रूजवेट डिवीजन स्मैकडाउन में आ जाए। इसके पीछे के कारण रॉ की ओडियन्स है, जोकि उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रही है। क्रूजवेट चैम्पियन और जेरिको के सबसे बड़े दुश्मन के बीच हुआ मैच बेकार नहीं था। ब्राइन केंड्रिक ने सिन कारा के मास्क के साथ छेड़कानी करने की कोशिश की। लेकिन क्राउड़ को इस मैच में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी। अब तक क्रूजवेट को खुल कर सामने नहीं लाया गया है और उन्हें अपना टैलंट दिखाने का मौका नहीं मिला है। अगर उनको अच्छे से बुक नहीं किया गया, तो स्मैकडाउन में भी वो वैसे ही नज़र आएंगे। अच्छी बात, 3- ब्रॉन स्ट्रोमैन का डोमिनेंस best-braun-1479186307-800 ब्रैंड स्पलिट के बाद स्मैकडाउन ने कई नए स्टार्स को बिल्ड किया है, जिसमें एक जॉबर भी शामिल है। लेकिन दूसरी तरफ रॉ ने एक मोंस्टर को बिल्ड किया है। वो स्टार है ब्रॉन स्ट्रोमैन, जोकि बिग शो के बाद सबसे बड़े जाइंट है। वायट फैमिली से अलग होने के बाद स्ट्रोमैन को एक ऐसी बुकिंग मिली है, जिससे वो डोमिनेंट नज़र आ रहे है और निश्चित ही फ्यूचर में वो मेन इवेंट में भी नज़र आ सकते है। अगर ऐसा होता है, तो यह देखना काफी दिलचस्प होगा। बुरी खबर, 3- इंटर ब्रैंड प्रोमोशन raw-worst-botch-1479186710-800 ब्रैंड स्पलिट के पीछे का कारण यह था कि फैंस किसी एक ब्रैंड के साथ हो सके और दोनों में हमें कड़ी टक्कर देखने को मिल सके। लेकिन फिर माइकल कोल स्मैकडाउन लाइव को 900वें एपिसॉड़ की शुभकामनाए दे रहे है। इसके अलावा कलिस्टो को ब्राइन केंड्रिक के खिलाफ मैच के लिए नाम दिखाना? यह तो वही बात हो गई कि टोनी स्कीवोन रॉ के रिजल्ट्स को निट्रो पर दें रहे है। किसी को यह लग ही नहीं रहा कि दो ब्रैंड आपस में भिड़ रहे है, इसे देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे कि एक अच्छी बड़ी फैमिली साथ में है। 4- बेस्ट raw-cover-1479186963-800 बाय लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications