हमें पत्रकार होने के नाते निष्पक्ष होना चाहिए, हम सब यह उम्मीद करते है इस रविवार क्रूजवेट डिवीजन स्मैकडाउन में आ जाए। इसके पीछे के कारण रॉ की ओडियन्स है, जोकि उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रही है। क्रूजवेट चैम्पियन और जेरिको के सबसे बड़े दुश्मन के बीच हुआ मैच बेकार नहीं था। ब्राइन केंड्रिक ने सिन कारा के मास्क के साथ छेड़कानी करने की कोशिश की। लेकिन क्राउड़ को इस मैच में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी। अब तक क्रूजवेट को खुल कर सामने नहीं लाया गया है और उन्हें अपना टैलंट दिखाने का मौका नहीं मिला है। अगर उनको अच्छे से बुक नहीं किया गया, तो स्मैकडाउन में भी वो वैसे ही नज़र आएंगे।
Edited by Staff Editor