ब्रैंड स्पलिट के बाद स्मैकडाउन ने कई नए स्टार्स को बिल्ड किया है, जिसमें एक जॉबर भी शामिल है। लेकिन दूसरी तरफ रॉ ने एक मोंस्टर को बिल्ड किया है। वो स्टार है ब्रॉन स्ट्रोमैन, जोकि बिग शो के बाद सबसे बड़े जाइंट है। वायट फैमिली से अलग होने के बाद स्ट्रोमैन को एक ऐसी बुकिंग मिली है, जिससे वो डोमिनेंट नज़र आ रहे है और निश्चित ही फ्यूचर में वो मेन इवेंट में भी नज़र आ सकते है। अगर ऐसा होता है, तो यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
Edited by Staff Editor