ब्रैंड स्पलिट के पीछे का कारण यह था कि फैंस किसी एक ब्रैंड के साथ हो सके और दोनों में हमें कड़ी टक्कर देखने को मिल सके। लेकिन फिर माइकल कोल स्मैकडाउन लाइव को 900वें एपिसॉड़ की शुभकामनाए दे रहे है। इसके अलावा कलिस्टो को ब्राइन केंड्रिक के खिलाफ मैच के लिए नाम दिखाना? यह तो वही बात हो गई कि टोनी स्कीवोन रॉ के रिजल्ट्स को निट्रो पर दें रहे है। किसी को यह लग ही नहीं रहा कि दो ब्रैंड आपस में भिड़ रहे है, इसे देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे कि एक अच्छी बड़ी फैमिली साथ में है।
Edited by Staff Editor