WWE का किसी भी बड़े पे-पर-व्यू से पहले होने वाले शो में रिकॉर्ड काफी मिला जुला ही रहा है। सर्वाइवर सीरीज़ को देखते हुए WWE खुद को एक लेवल ऊपर ले गया। इस हफ्ते रॉ लाइव थी न्यू यॉर्क से और जब शो बोरिंग हो रहा था, तभी शो ने रफ्तार पकड़ी। कल के शो में कम से कम दो ऐसे सेगमेंट्स थे, जिसमें फैंस अपनी सीट से हिल भी नहीं पाए। हालांकि हम यह बात कह सकते है कि शो के पॉजिटिव ने नेगेटिव को छुपा लिया। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की अच्छी और बुरी बातों पर।