इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ को देखने के बाद हम कह सकते हैं कि ये इसमें हमे रविवार को होने वाले पे पर व्यू "समरस्लैम" की झलक देखने मिली। हालांकि हमे थोड़ी हैरानी हुई क्योंकि WWE ने ऐसे मैच फ्री टीवी पर दे दिए। लेकिन फिर भी ब्रुकलिन में होने वाले समरस्लैम को ध्यान में रखते हुए इस हफ्ते का शो बाकी हफ्तों के शो की तुलना में देखने लायक था। यहां पर हर मैच और सेगमेंट के पीछे एक कहानी थी और कल होने वाले स्मैकडाउन लाइव को इससे बेहतर होने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। ये रहे इस हफ्ते के RAW पर हुई अच्छी और बुरी बातें:
#1 अच्छी बात: रॉ की सबसे अच्छी महिला रैसलर
नाया जैक्स पर रिंग के अंदर काफी सीमाएं होती है लेकिन वो अपने साइज़ और ताकत का बखूबी इस्तेमाल करना जानती हैं। साशा बैंक्स के होमटाउन में हुए इस मैच में जैक्स का सामना साशा बैंक्स से था और हमारे ख्याल से नाया जैक्स ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन मैच आज यहां पर लड़ा। मैच में साशा बैंक्स ने काफी मार खाई और कहानी आगे बढ़ाई। दर्शकों ने यहां पर पूरे समय "द बॉस" का साथ दिया और अब समरस्लैम पर साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ लड़ने उतरेंगी और वहां वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगी। "बॉस-टाउन" की बॉस ने मैच जीतते हुए रविवार को ख़िताब के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच में साशा बैंक्स ने केवल अपने मूव्स नहीं दिखाएं बल्कि उसके पीछे एक कहानी कही। भले ही असुका कंपनी की सबसे अच्छी महिला रैसलर हों, लेकिन साशा बैंक्स उन्हें चुनौती देने की ओर बढ़ रही हैं।
#1 बुरी बात: अजीब और उबाऊ जोड़ी
बिग शो और एंजो अमोरे के खिलाफ लड़ने के लिए बिग कैस ने एंडरसन और गैलोज़ को अपनी ओर कर लिया है। ऐसा लगता है ये मिज़ टूरज का दूसरा रूप है। इसका कोई मतलब बनता दिखाई नहीं दे रहा। द क्लब की जिस तरह से बुकिंग होते आई है उसे देखते हुए इस तरह की चाल उल्टा असर डाल सकती है। हम जानते है इस समय क्रिएटिव टीम के पास उनके लिए कुछ नहीं है लेकिन उन्हें इस तरह की स्टोरीलाइन में डालकर कोई फायदा नहीं।
#2 अच्छी बात: टाइटल चेंज
अकीरा टोज़ावा एक बेबीफेस चैंपियन हैं और उन्हें दर्शकों का समर्थन मिला हुआ है। खासकर के तब जब उनके शो को ज्यादातर दर्शक देखना पसंद नहीं करते। यहां पर उनके जीत के बाद हम भी थोड़े हैरान हैं लेकिन इससे समरस्लैम पर नेविल को उनका रीमैच मिल जाएगा। वहां पर ख़िताब बचाने के बाद टोज़वा नए विरोधी की ओर बढ़ सकते हैं। इससे शो में कुछ नयापन देखने मिलेगा।
#2 बुरी बात: वापस एमा की हार
एक बार फिर हमने एमा को हारते हुए देखा। सोशल मीडिया में एमा और मिकी जेम्स की बहस हुई थी उसके बाद दोनों मामला सुलझाने रिंग में उतरें। दर्शक काफी समय से एमा का समर्थन करते आ रहे हैं, लेकिन लगता है ये बात WWE के कानों तक नहीं पहुंचती। हर बार उन्हें नीचे रखा जाता है और अब हम चाहते हैं कि उनकी सीमाएं तोड़ दी जाए ताकि वो खुलकर काम कर सकें।
#3 अच्छी/बुरी बात: एम्ब्रोज़ और रॉलिन्स की जोड़ी
लगता है WWE भूल जाती है कि इस शो में वो कहानी लिखते हैं जिसे रैसलर्स रिंग के अंदर और ऑन स्क्रीन निभाते हैं। इस हफ्ते एम्ब्रोज़ और रॉलिन्स प्रेमियों की तरह दिखें जिन्होंने पहली बार हाथ मिलाएं। दोनों को एक साथ देखकर खुशी हुई और उम्मीद करते हैं वो ऐसे बने रहे। जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने समरस्लैम पर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एम्ब्रोज़ और रॉलिन्स बनाम शेमस और सिजेरो कर दिया है। उसके बाद हो सकता है दोनों द न्यू डे और द उसोज़ से भी भिड़ सकते हैं।
#3 बुरी और अच्छी बात: बिना मतलब की भिड़ंत
रॉ इस सेगमेंट के बिना भी खत्म होता तो हमे खुशी होती और समरस्लैम को लेकर हम उत्साहित होते। इस आखरी भिड़ंत ने हमे निराश किया क्योंकि इसका रविवार को होने वाले इवेंट से कोई संबंध नहीं था। इस मैच में आते ही रोमन रेन्स ने समोआ जो पर हमला कर दिया और फिर हमारे सामने बीस्ट और मॉन्स्टर के बीच होने वाली फाइट टीस की गई। हालांकि लॉकर रूम के रैसलर्स ने ऐसा कुछ होने नहीं दिया। लेकिन रिंग में ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमन, रोमन रेन्स और समोआ जो को एक साथ देखकर खुशी हुई और इसलिए इस मैच को हम "बुरे" सेगमेंट में नहीं रखेंगे।
नेचर बॉय, रिक फ्लेयर जल्दी ठीक हो जाएं
इस स्लाइड का शो से कुछ लेना देना नहीं है लेकिन इसके पीछे का मकसद एक खास संदेश देना है। ये संदेश रैसलिंग प्रोफेशनल रिक फ्लेयर के लिए है। रिक फ्लेयर कई सालों से प्रोफेशनल रैसलिंग और WWE को बढ़ावा देते आएं हैं। WWE के 'नेचर बॉय' कईयों के प्रेरणाश्रोत हैं और दुनिया भर में उनके कई चाहनेवाले हैं। हम उनके लिए दुआ करते हैं कि वो जल्दी स्वस्थ हो जाएं। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी