#3 बुरी और अच्छी बात: बिना मतलब की भिड़ंत
रॉ इस सेगमेंट के बिना भी खत्म होता तो हमे खुशी होती और समरस्लैम को लेकर हम उत्साहित होते। इस आखरी भिड़ंत ने हमे निराश किया क्योंकि इसका रविवार को होने वाले इवेंट से कोई संबंध नहीं था। इस मैच में आते ही रोमन रेन्स ने समोआ जो पर हमला कर दिया और फिर हमारे सामने बीस्ट और मॉन्स्टर के बीच होने वाली फाइट टीस की गई। हालांकि लॉकर रूम के रैसलर्स ने ऐसा कुछ होने नहीं दिया। लेकिन रिंग में ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमन, रोमन रेन्स और समोआ जो को एक साथ देखकर खुशी हुई और इसलिए इस मैच को हम "बुरे" सेगमेंट में नहीं रखेंगे।
Edited by Staff Editor