सोन्या डेविल ने इस हफ्ते के सिंगल्स मैच में साशा बैंक्स को हराया था। हालांकि सभी को बैंक्स के जीतने की उम्मीद थी, लेकिन ये सब साशा के मिडसेक्शन के लिए एक किक थी।
दरअसल, ऐसा लग रहा है कि पेज को जो इंजरी हुई हैं उससे साशा को कोई दुख नहीं है। वहीं क्या पता बॉस के लिए कोई और और रास्ता हो, जोकि उन्हें और मजबूत बना सकेगा। लेकिन रॉ में इवेंट होने की आशा कम दिखाई दे रही है।
Edited by Staff Editor