कर्ब के बैन होने के बाद सैथ रॉलिंस ने उनके कई तरह के फिनिशर्स का इस्तेमाल किया। द ऑर्किटेक्ट बनने के लिए रॉलिंस के पास द पैडीग्री का विकल्प बेहद दूर है। वहीं द रिपकॉर्ड नी ऐसा लगता है कि कैनी ओमेगा की प्लेबुक से हट चुका है, जोकि उन्हें नए मूव की जरूरत है। दरअसल हम आपको बता दे कि द कर्ब स्टॉम्ब ने दोबारा वापसी कर ली है। रॉलिंस रॉ के मेन इवेंट में फिन बैलर को उस मूव के साथ हराना चाहते थे, लेकिन हमें नहीं लगता कि WWE इसके लिए मंजूरी देगी, क्योंकि वो मूव बहुत सास पहले बैन हो चुका है।
Edited by Staff Editor