WWE रॉ का शो इस हफ्ते टैक्सस के सैन एंटोनियो के ऐटी एंड टी सेंटर में हुआ था। वहीं शो के दौरान कई ऐसी चीजें देखने को मिली, जिसे लेकर काफी शिकायतें भी हैं। दरअसल, ये शो सबसे बेहतरीन शो में से एक है, जोकि शुरुआत से लेकर अंत तक काफी एंटरटेनिंग होता है। हम आपको इस आर्टिकल में रॉ की कुछ सर्वश्रेष्ठ और बेकार चीजें बताएंगे। आप इस शो के बारे में हमें कमेंट कर अपनी राय और विचारों को बता सकते हैं। 1.बेस्ट: मॉन्स्टर की हार क्या आपको पता है कि रॉ की बैकस्टेज पर क्या हुआ? ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते एक प्रोडक्शन ट्रक में घुस हंगामा किया था, जिसके बाद उन्होंने केटरिंग एरिया पर निशाना साधा लेकिन इसके बाद जो रिजल्ट आया वो वाकई में काफी शानदार था। ब्रूकर टी ने उस समय काफी अच्छा प्रस्ताव रखा। दरअसल कर्ट एंगल को ब्रॉन स्ट्रोमैन को फोन पर या फिर ई-मेल द्वारा निकाल देना चाहिए था, जोकि ब्रॉन के इस गुस्से को शांत कर सकते थे। The #MonserAmongMen @BraunStrowman has taken over the @WWE TV production truck! #RAW pic.twitter.com/7DVv2ZlwFF — WWE (@WWE) January 16, 2018 बहरहाल स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के फैंस के लिए स्ट्रोमैन द्वारा की गई नरसंहार लड़ाई ही देखने लायक नहीं हैं, बल्कि 2018 के शो की हाइलाइट्स के चलते ये लोगों को हमेशा याद रहेगी। WWE के लिए फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन बेहद खास हैं