माइकल कोल को जब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पीटा था, तभी से टॉम फिलिप्स ने उनके प्ले-बाय-प्ले को की जिम्मेदारी क संभाला। और वाकई में उन्होंने इस जॉब को काफी अच्छे तरीके से निभाया। जबकि उन्हें इस चीज से कोई परेशानी नहीं थी, जैसे कि जब रोमन रेंस ने एंट्री की थी, तो द बिग डॉग को काफी दिक्क्त हुई थी। दरअसल उनके माइकल कोल से ज्यादा कोरी ग्रेव्स के साथ अच्छे संबंध हैं। ग्रेव्स और बूकर टी दोनों ही हमेशा बहस बाजी में उलझें रहते हैं। रॉ का ये सबसे बेहतरीन एपिसोड रहा है। उम्मीद करते हैं कि WWE ऐसे ही यादगार पलों को एकजुट करती रहे और आगे भी ऐसे ही शो करती रहे। लेखक- रिजुदास गुप्ता, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor