WWE Raw, 16 जनवरी 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

raw-epic-face-off-1484627981-800
#3 अच्छी बात: नए शील्ड की तैयारी
raw-new-shield-tease-1484629930-800

छह रैसलर्स के टैग टीम मुख्य इवेंट के लिए सैमी जेन ने रोमन रेन्स और सैथ रॉलिन्स के साथ टीम बनाई। बैकस्टेज सेगमेंट में उन्होंने अपने आप को शील्ड का नया सदस्य बनाने की कोशिश की। लेकिन रॉलिन्स और रेन्स इसके लिए तैयार नहीं थे। क्या ये अच्छी बात जब आपका बैकस्टेज सेगमेंट इन रिंग सेगमेंट से अच्छा होता है? लेकिन शुक्र है, छह रैसलर्स के बीच का टैग टीम मैच इतना बुरा नहीं था।

App download animated image Get the free App now