इस हफ्ते रॉ का शो ओरगेन के पोर्टलैंड में स्थित मोडा सेंटर से लाइव था। सबसे पहले हम कहना चाहेंगे की यह शो एक मनोरंजक गो होम शो था, जिसमें कई शानदार पल थे, लेकिन यह रॉ का सबसे अच्छा एपिसोड नहीं था। रॉ के इस एपिसोड पर द शील्ड का स्टोरीलाइन आगे बढ़ रही थी, इसके अलावा लैसनर और सीना का शो पर न होना यह सकेंत देता है कि वह ज्यादा समय तक नज़र नहीं आने वाले हैं। फिलहाल यह तो समय ही बताएगा कि वह कब तक यहां पर रहते है। रॉ के इस एपिसोड में कई कमियां भी थी, लेकिन कोई भी शो पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता। शो पर अगर कई शानदार चीजें हुई तो कई बुरी चीजें भी। इसी कड़ी में हम आपके लिए रॉ के इस एपिसोड की कुछ और बुरी बातें लेकर आए हैं।
अच्छी बात: द शील्ड और उनकी एंट्रैस
1 / 7
NEXT