अच्छी बात: चौंकाने वाली वापसी
Ad
सभी को उम्मीद थी की टीएलसी मेन इवेंट पर 5वें मेंबर के रुप में समोआ जो शामिल होंगे, लेकिन जैसा की हम जानते है कि WWE कभी भी कुछ कर सकता है, लगभग ग्यारह महीने बाद केन ने टीएलसी मेन इवेंट के 5वें मेंबर के रुप में रिंग में वापसी की।
रॉ के एपिसोड की यह सबसे अच्छी बातों में से एक है। केन की वापसी ने पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया। केन के ब्रॉन स्ट्रामैन, द बार, और मिज के साथ आने के बाद द शील्ड के साथ एक शानदार फिउड देखने को मिलेगी।
Edited by Staff Editor