इस हफ्ते रॉ का एपिसोड ब्रिजस्टोन एरीना टीएस, नैशनविले से लाइव था, जो की डिक्सी कार्टर का घर था, हालांकि इस हफ्ते वह कहीं भी देखी नहीं गई और हम इस मामले पर राहत की सांस ले सकते हैं। रॉ के इस एपिसोड पर कई शानदार सैगमेंट देखने को मिले। रॉ के तीन घंटे के शो के दौरान हमें अलग-अलग चीजे देखने को मिली जिससे हम 3 घंटे तक ध्यान नहीं लगा पाएं। आइए एक नज़र डालते है इस हफ्ते के रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात : एक नए मॉनस्टर की शुरुआत
वास्तव में यह एक मॉन्सटर को बनाने का सबसे अच्छा तरीका है। कंपनी में जब दो टॉप सुपरस्टार एक दूसरे का सामना करते हैं, तो यह मॉनस्टर को बनाने का सबसे सही सही समय होता है। रॉ पर समोआ जो और रोमन रेंस के बीच हुए मुकाबले को फैंस के साथ सभी ने पंसद किया, यह बात अलग है कि उनके बीच मैच का कोई परिणाम नहीं आया, लेकिन समोआ जो और रोमन रेंस के बीच सैगमेंट होने से यह आगे आने वाले समय में भी लोकप्रिय रहेगा।
बुरी बात: एक मॉन्सटर ही काफी नहीं
हमें लगता है कि बिग कैस एंजो से रिंग में काफी बेहतर हो सकते हैं, लेकिन कुछ ऐसा है कि जो कि उन्हें अगले स्तर तक ले जा सकता है। इस हफ्ते बिग शो ने बिग कैस के हिस्से को प्ले किया, जिसने एंजो और बिग कैस का एक हाथ से ही पीछे कर दिया। इसके अलावा एंजो जो क्राउड में प्रोमो के दौरान ज्यादा चिल्ला रहे थे वह बिग शो के आने के बाद चुप हो गए। बिग कैस के लिए हम कहना चाहेंगे कि उनके लिए सिर्फ एक मॉनस्टर होना ही काफी नहीं है।
अच्छी बात: लंबे समय से चले आ रहे रहस्य का पर्दा उठना
कर्ट एंगल अमेरिकन अल्फा के एक हिस्से के पिता है यानी की जेसन जॉर्डन का हिस्सा है। एंगल ने 2 घंटे के शो के पर इस न्यूज को जैसे ही सबसे सामने रखा, वैसे ही यह बात हर जगह फैल गई। इस सैगमेंट की बहुत सारी चीजें शानदार थी। हमें यह लगता है कि यह जेसन जॉर्डन को पुश देने की एक रणनीती है। हमारे ख्याल से जेसन जार्डन WWE रोस्टर पर अच्छे एथलीट में से एक है।
बुरी बात: हमेशा के लिए अलविदा अमेरिकन अल्फा
WWE से अमेरिकन अल्फा का हमेशा के लिए अलविदा कहने का समय आ गया है, लेकिन इसके बाद हमें उम्मीद है कि शायद कर्ट एंगल चैड गैबल को अपने बेटे के रुप में घोषणा करें। हमने देखा कि कर्ट एंगल के प्रोमो के दौरान किस तरह की चैंट कर रहे थे, यहां तक स्टीव ऑस्टिन भी गुस्से में थे जिस तरह चैंट शो के स्तर को नीचे ले कर जा रही थी।
अच्छी बात: इस फिउड की सख्त जरुरत
सुपरस्टार शेकअप के बाद हमने ब्रे वायट और फिन बैलर के बीच फिउड के लिए संभावनाएं देखी, और शायद हम इसे देखना भी चाहते हैं। दोनों ही सुपरस्टार सुपरनेचुरल हैं। उम्मीद है कि समरस्लैम में दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है, जो फैंस को बहुत पंसद आएगा। WWE को इस मैच को जल्द ही बुक कर देना चाहिए।
बुरी बात: माइकल कोल की ज्यादा गलतियां
इस हफ्ते रॉ पर हमें एक ड्रीम मैच देखने को मिला जो कि द हार्डी बॉयज़ और द रिवाइवल के बीच हुआ। इस हफ्ते यह रॉ की सबसे अच्छी बात है। इसी के साथ हम आपको रॉ की एक शानदार तस्वीर के साथ छोड़ कर जा रहे हैं जिसमें एलेक्सा ब्लिस काफी शानदार दिख रही हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार