अच्छी बात: लंबे समय से चले आ रहे रहस्य का पर्दा उठना
कर्ट एंगल अमेरिकन अल्फा के एक हिस्से के पिता है यानी की जेसन जॉर्डन का हिस्सा है। एंगल ने 2 घंटे के शो के पर इस न्यूज को जैसे ही सबसे सामने रखा, वैसे ही यह बात हर जगह फैल गई। इस सैगमेंट की बहुत सारी चीजें शानदार थी। हमें यह लगता है कि यह जेसन जॉर्डन को पुश देने की एक रणनीती है। हमारे ख्याल से जेसन जार्डन WWE रोस्टर पर अच्छे एथलीट में से एक है।
Edited by Staff Editor