क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के बाद अब बारी थी मंडे नाइट रॉ की। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी एक शानदार शो था, लेकिन बहुत बड़ा शो नहीं था। बात करें मंडे नाइट रॉ की तो यह भी शो उतना बड़ा नहीं था, जितनी इसकी उम्मीद थी। रॉ के इस शो पर कुछ स्टोरीलाइन एडवांस थी और इसके अलावा शो पर कई बड़े एलान भी हुए। कुल मिलाकर देखा जाए तो रॉ का यह एपिसोड ठीक-ठाक था, लेकिन इसें हम यादगार शो नहीं कह सकते हैं। शो पर कुछ अच्छी बातें थी तो कुछ बुरी बातें भी। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम रॉ के इस शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं इस हफ्ते रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात: शानदार वापसी हमें नहीं पता कि WWE इस समय टैग टीम डिवीजन को किस तरफ ले जा रहा है, लेकिन द बार, द न्यू डे और द उसोज को जिस तरह से बार बार रिंग में आने का मौका मिल रहा है उसको देख यही लग रहा है कि WWE टैग टीम डिवीजन के लिए काफी गंभीर है। #TopGuys IN THE BUILDING! #TheRevival is BACK on #RAW!!!! @ScottDawsonWWE @DashWilderWWE pic.twitter.com/XErlomiXSZ — WWE (@WWE) December 19, 2017 रॉ के इस एपिसोड पर द रिवाइवल ने शानदार वापसी की। इस एपिसोड पर हीथ स्लेटर और रायनो बनाम द रिवाइवल के बीच मैच हुआ, जिसमें द रिवाइवल ने शानदार जीत हासिल की।