अच्छी बात: एतिहासिक घोषणा
रॉ के इस एपिसोड पर सबसे अच्छी बात यह हुई कि स्टेफ मैकमैहन ने पहली बार विमेंस रॉयल रंबल मैच की घोषणा की। रॉ के इस एपिसोड पर बेली, मिकी जेम्स, साशा बैंक्स बनाम पेज, मैंडी रोज, सोनीन्या डेविल के बीच मैच हुआ।
रेफरी ने जब इनके मैच को खत्म करने का एलान किया तभी स्टेफनी मैकमैहन ने रिंग में आकर 2018 में होने वाले रॉयल रंबल पर विमेंस रॉयल रंबल मैच की घोषणा की। यह वाकई एक एतिहासिक घोषणा थी।
Edited by Staff Editor