अच्छी बात: बैकस्टेज स्किट
इस हफ्ते एंजो अमोरो को कमेंट्री डेस्क पर देखना थोड़ा दर्दनायक हो सकता है, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपने कैरेक्टर को आगे बढ़ाया। इसके अलावा ड्रू गुलक भी हाल ही में क्रूजवेट डिवीजन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं।
गुलक जरूर सैड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ नंबर वन कंटेंडर मैच में जीतने से चूक गए, लेकिन फिर भी ऐसा लग रहा है कि WWE ने उनके लिए कुछ बड़ी योजनाएं बना रही है। इन सब में एंजो के साथ नाया जैक्स भी मौजूद थीं।
Edited by Staff Editor