अच्छी बात/ बुरी बात: ब्रॉक लैसनर का प्रतिद्वंदी

जैसा की हमने पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड पर ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच मैच देखा था और उसका कोई नतीजा नहीं निकला था, जिसके बाद इस बात की अफवाह तेज हो गई थी कि जल्द ही इन्हें एक बड़े मैच में देखा जाएगा। रॉ के इस एपिसोड पर कर्ट एंगल ने रॉयल रंबल के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान किया। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि क्या इस ट्रिपल थ्रेट मैच में केन को रखने का WWE फैसला सही है? क्योंकि हम जानते हैं कि केन अब उस तरह नहीं रहे जैसे वह रिंग में पहले नज़र आते थे। खैर अब यह आपको तय करना है कि इसे आप अच्छी बात के रुप में लेते हैं या बुरी बात। तो यह थी इस हफ्ते रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव