WWE Raw, 18 सितंबर 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

17a7d-1505792098-800

इस हफ्ते रॉ का एपिसोड कैलिफ़ोर्निया के सैन जोस में स्थित एसएपी सेंटर से लाइव था। रॉ के इस एपिसोड के बारे में इससे पहले आपको कुछ बताए लेकिन ये कहना चाहेंगे कि रॉ का यह एपिसोड निराश कर देने वाला था। ऐसी उम्मीद थी कि नो मर्सी पीपीवी से पहले रॉ के इस एपिसोड पर कुछ बिल्डअप देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अगर रॉ के तीन घंटे के एपिसोड पर नज़र डाले तो हम देखते है कि शो कि आखिर में भी कुछ ऐसा नहीं था जिससे फैंस उत्साहित हो। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके रॉ के शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें लेकर आए हैं।

बुरी बात: लगातार वीडियो पैकेज

इस हफ्ते जॉन सीना एरीना में नहीं थे और न ही ब्रॉक लैसनर मौजूद थे। WWE ने इनकी गैरमौजूदगी में उनके वीडियो पैकेज का इस्तेमाल किया तांकि नो मर्सी पर होने वाले दो बड़े मैचों के लिए हाइप क्रिएट कर सके। इन वीडियों पैकज ने केवल फैंस को बोर करने के अलावा कुछ नहीं किया।

इस हफ्ते ऐसा लगा रहा था जैसे WWE के पास आइडिया और कटेंट की कमी थी। जिसके कारण वह वीडियो पैकेज का इस्तेमाल कर रहे थे। इसके अलावा WWE ने हॉल ऑफ फेमर का वीडियो पैकेज भी दिखाया।

अच्छी बात: 'द ब्रेन' को याद करना

c0d60-1505792428-800

यह काफी अच्छी बात थी कि इस हफ्ते रॉ पर WWE की वीडियो पैकेज में बॉबी 'द ब्रेन' हीनेन का जिक्र हुआ। रॉ के इस शो के दौरान मोन्टाज, फुटेज और WWE सुपरस्टार्स के ट्वीट के साथ लैजेंड बॉबी द ब्रेन को याद किया गया। उनकी लैगसी को पुराने और नए दोनों फैंस ने मजा किया था। जिस तरह से बॉबी द ब्रेन को श्रद्धांजलि दी गई। हम उम्मीद करते है कि WWE फैंस उन्हें लंबे समय तक याद रखेंगे। आपको बता दें कि 17 सितंबर 2017 को बॉबी द ब्रेन हीनेन का निधन हो गया था।

बुरी बात: जेसन जॉर्डन और उनकी गलती

dc2b7-1505792896-800

इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में सबसे मनोरंजक बात यह थी कि जेसन जॉर्डन ने इस हफ्ते जैसे ही ऊपर उठे उसी तरह नीचे भी गिर गए। जेसन जॉर्डन के कैरेक्टर में कुछ अधूरा सा था और ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह स्टोरीलाइन में हैं।

हम जानते है कि जेसन जॉर्डन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर है और उनका द मिज के साथ एक अच्छा प्रोग्राम होना चाहिए था। जिससे की नो मर्सी पर उनके बीच होने वाले मुकाबले के लिए बिल्डअप हो सके।

अच्छी बात: बेली की वापसी

3a313-1505793291-800

WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर बेली तैयार है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड पर बेली ने वापसी की। बेली कंधे की चोट के कारण रिंग से बाहर थी। हम खुश है कि बेली ने वापसी की।

नो मर्सी पीपीवी पर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए फैटल 5 वे मैच होगा। जिसमें बेली भी शामिल हैं। हम उम्मीद करते है कि बेली जल्द ही रॉ विमेंस चैंपियनशिप के साथ नज़र आएंगी।

बुरी बात: नया हफ्ता लेकिन पुरानी चीज

2dd26-1505793878-800 (1)

इस हफ्ते सिजेरो और शेमस बनाम कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज बनाम डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ। यह मैच कोई खराब मैच नहीं था और यहां तक इनके मैच कभी खराब भी नहीं होते हैं लेकिन हर हफ्ते उसी तरह की चीजों होना काफी बोरिंग लगता है।

पिछले हफ्ते भी हमें कुछ इसी तरह का मैच देखने को मिला था। हमें लगता है कि WWE को इस मैच में कुछ नया सोचना होगा ताकि आगे के लिए फैंस की दिलचस्पी इसमें बनी रहे।

अच्छी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंजो अमोरे की धुलाई की

19123-1505794355-800 (1)

इस हफ्ते रॉ के एपिसोड पर अगर कोई सबसे अच्छी चीज हुई है तो वह है ब्रॉन स्ट्रोमैन का आना। आपको बता दें कि एंजो अमोरे नो मर्सी पीपीवी में होने वाले क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैत की बात कर रहे थे लेकिन तभी ब्रॉन स्ट्रोमैन का म्यूजिक बजा और उन्होंने अमोरे के ऊपर हल्ला बोल दिया।

स्ट्रोमैन ने अमोरे की काफी धुलाई की। स्ट्रोमैन के जाने के बाद नेविल ने भी आकर एंजो अमोरे के ऊपर अपने हाथ साफ किया और उनकी धुनाई की।

बुरी बात: जॉन सीना का ना होना

16f5e-1505795029-800 (1)

रोमन रेंस को प्रोमो बुरा नहीं था लेकिन इस एपिसोड पर जॉन सीना का न होना इस हफ्ते रॉ की सबसे बुरी बात थी। हम जानते है कि रॉ के इस एपिसोड के बाद नो मर्सी पीपीवी होना है, जिस पर रोमन रेंस और जॉन सीना के मुकाबला होगा। WWE को चाहिए था कि इस हफ्ते रोमन रेंस और सीना के बीच कुछ बिल्डअप करना चाहिए था ताकि नो मर्सी पर होने वाले मैच के लिए हाइप क्रिएट हो सकता। तो यह थी इस हफ्ते की रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें, जाते-जाते रॉ के इस एपिसोड की एक शानदार तस्वीर। b949c-1505795384-800 लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक अंकित कुमार