इस हफ्ते रॉ का एपिसोड कैलिफ़ोर्निया के सैन जोस में स्थित एसएपी सेंटर से लाइव था। रॉ के इस एपिसोड के बारे में इससे पहले आपको कुछ बताए लेकिन ये कहना चाहेंगे कि रॉ का यह एपिसोड निराश कर देने वाला था। ऐसी उम्मीद थी कि नो मर्सी पीपीवी से पहले रॉ के इस एपिसोड पर कुछ बिल्डअप देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अगर रॉ के तीन घंटे के एपिसोड पर नज़र डाले तो हम देखते है कि शो कि आखिर में भी कुछ ऐसा नहीं था जिससे फैंस उत्साहित हो। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके रॉ के शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें लेकर आए हैं। बुरी बात: लगातार वीडियो पैकेज इस हफ्ते जॉन सीना एरीना में नहीं थे और न ही ब्रॉक लैसनर मौजूद थे। WWE ने इनकी गैरमौजूदगी में उनके वीडियो पैकेज का इस्तेमाल किया तांकि नो मर्सी पर होने वाले दो बड़े मैचों के लिए हाइप क्रिएट कर सके। इन वीडियों पैकज ने केवल फैंस को बोर करने के अलावा कुछ नहीं किया। This Sunday, the time to TALK = OVER. #WWENoMercy#RAW @JohnCena @WWERomanReigns pic.twitter.com/YuCXF8jKQD — WWE (@WWE) September 19, 2017 इस हफ्ते ऐसा लगा रहा था जैसे WWE के पास आइडिया और कटेंट की कमी थी। जिसके कारण वह वीडियो पैकेज का इस्तेमाल कर रहे थे। इसके अलावा WWE ने हॉल ऑफ फेमर का वीडियो पैकेज भी दिखाया।