इस हफ्ते इंडियाना के इवांसविले से WWE का साप्ताहिक शो, मंडे नाईट रॉ प्रसारित किया गया। तीन घन्टे तक चलने वाला ये शो मिला जुला रहा। ये वैसे एक आम शो की तरह ही था लेकिन फिर समोआ जो और रोमन रेन्स के मैच से इसमें दिलचस्पी बढ़ने लगी।
इस हफ्ते के शो पर हमें एक यादगार सेगमेंट देखने मिला और वहीं एक हील टर्न भी हुआ जिसका असर हमे भविष्य में देखने मिलेगा। यहां पर शो पर पसंद और नापसंद की गई बातों पर चर्चा करेंगे।
ये रही इस हफ्ते के रॉ की अच्छी और बुरी बातें:
#1 अच्छी बात: एक बड़ा हील टर्न
आम दर्शक भविष्य की चिंता किये बिना मजूदा टर्न पर प्रतिक्रिया दे देते हैं। इस कहानी का बिल्ड अप कुछ हफ्तों या फिर सालों से नहीं बल्कि तब से हो रहा है जबसे एंजो अमोरे और बिग कैस NXT में थे।
हम जानते है इस जोड़ी में कमज़ोर कड़ी कौन है और इस मूव की शुरुआत कब हुई। दोनों ने कभी भी टैग टीम ख़िताब नहीं जीता। ना NXT में और ना ही मुख्य रॉस्टर में। कैस जहां अच्छे थे, एंजो वहीं उनके स्तर के नहीं थे। हम जानते है बिग कैस सिंगल मैचों में अच्छा काम करेंगे तो वहीं एंजो का क्या होगा इसके बारे में कुछ भी पक्का नहीं है।
पूरी तरह से देखा जाए तो ये सेगमेंट बेहद रोमांचक था। बिग कैस का प्रोमो, एंजो अमोरे का दुःख, परेशान जनरल मैनेजर कर्ट एंगल, बिग शो की नाराजगी और फिर कोरी ग्रेव्स का इसमें भागीदारी। इस सेगमेंट को जैसा बनाया गया था, उसने वैसा ही काम किया।