WWE RAW, 19 जून 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

raw-best-heel-turn-1497930187-800

इस हफ्ते इंडियाना के इवांसविले से WWE का साप्ताहिक शो, मंडे नाईट रॉ प्रसारित किया गया। तीन घन्टे तक चलने वाला ये शो मिला जुला रहा। ये वैसे एक आम शो की तरह ही था लेकिन फिर समोआ जो और रोमन रेन्स के मैच से इसमें दिलचस्पी बढ़ने लगी। इस हफ्ते के शो पर हमें एक यादगार सेगमेंट देखने मिला और वहीं एक हील टर्न भी हुआ जिसका असर हमे भविष्य में देखने मिलेगा। यहां पर शो पर पसंद और नापसंद की गई बातों पर चर्चा करेंगे। ये रही इस हफ्ते के रॉ की अच्छी और बुरी बातें:

Ad

#1 अच्छी बात: एक बड़ा हील टर्न

आम दर्शक भविष्य की चिंता किये बिना मजूदा टर्न पर प्रतिक्रिया दे देते हैं। इस कहानी का बिल्ड अप कुछ हफ्तों या फिर सालों से नहीं बल्कि तब से हो रहा है जबसे एंजो अमोरे और बिग कैस NXT में थे। हम जानते है इस जोड़ी में कमज़ोर कड़ी कौन है और इस मूव की शुरुआत कब हुई। दोनों ने कभी भी टैग टीम ख़िताब नहीं जीता। ना NXT में और ना ही मुख्य रॉस्टर में। कैस जहां अच्छे थे, एंजो वहीं उनके स्तर के नहीं थे। हम जानते है बिग कैस सिंगल मैचों में अच्छा काम करेंगे तो वहीं एंजो का क्या होगा इसके बारे में कुछ भी पक्का नहीं है। पूरी तरह से देखा जाए तो ये सेगमेंट बेहद रोमांचक था। बिग कैस का प्रोमो, एंजो अमोरे का दुःख, परेशान जनरल मैनेजर कर्ट एंगल, बिग शो की नाराजगी और फिर कोरी ग्रेव्स का इसमें भागीदारी। इस सेगमेंट को जैसा बनाया गया था, उसने वैसा ही काम किया।

#1 बुरी बात: एक घंटे लम्बा शो

raw-cover-2-1497930652-800

शो के पहला भाग में ज्यादा अच्छा कंटेंट नहीं था लेकिन फिर भी वो काफी विज्ञापनों से भरा हुआ था। ऐसा करना ज़रूरी था क्योंकि शो तीन घंटे तक जो चलाना था। 2017 दर्शकों के पास ज्यादा समय नहीं है, ऐसे में तीन घंटे लम्बे शो से ज्यादा दर्शक कैसे जुड़ेंगे। काफी समय से दर्शकों को इस बात से समस्या रही है और शायद ये बात आगे रॉ के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। दो घंटे लम्बा शो बिल्कुल सही है।

#2 अच्छी बात: कोरी ग्रेव्स का किरदार

raw-best-corey-graves-role-1497930924-800

हम सब जानते है कोरी ग्रेव्स कितने अच्छे हैं। ये बात WWE भी जान चुकी है और इसलिए वो उन्हें एक बड़ा रोल दे रही है। शो के दौरान हो रही सभी घटनाओं के बारे में कोरी ग्रेव्स को जानकारी थी। इसे हमने पहली बार हार्डी बोयज़ के साथ शूट इंटरव्यू से देखा और फिर अगले हर हफ्ते ऐसा देखते रहे। कर्ट एंगल के साथ उनका SMS स्कैंडल काफी दिलचस्प रहा। इस हफ्ते कोरी ने अपने आप को एंजो और कैस की स्टोरीलाइन में शामिल किया और इससे कहानी दिलचस्प बन गयी है।

#2 बुरी बात: रोमन रेन्स और उनका यार्ड

raw-worst-the-nerve-1497931310-800

क्या रोमन रेन्स धीरे - धीरे हील टर्न कर रहे हैं? शायद हां। इसका मतलब रोमन खुद अपने आप को यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए नंबर 1 दावेदार घोषित कर सकते हैं। तो फिर वो पिछले पे पर व्यू पर फैटल 5 वे मैच का हिस्सा क्यों बने? इसके अलावा वो अबतक बेबीफेस कैसे बने हुए हैं? रॉस्टर के बाकी स्टार्स की तुलना में उनके अंदर ज्यादा हील रूप दिखाई देता है। रोमन रेन्स की बुकिंग आने वाले हफ्तों में काफी दिलचस्प बनी रहेगी।

#3 अच्छी बात: ब्रौन स्ट्रोमैन ने शो को बचाया

raw-best-braun-returns-1497931656-800

इस हफ्ते ब्रौन स्ट्रोमैन ने रॉ पर वापसी करते हुए द बिग डॉग पर हमला कर दिया। उन्होंने द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर रोमन रेन्स को एम्बुलेंस मैच के लिए चुनौती दी और अब हम उस मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं। स्ट्रोमैन के आस पास होने से शो की तेजी बढ़ जाती है और हमें खुशी है कि उन्होंने वापसी कर ली है। क्या स्ट्रोमैन, रोमन रेन्स के सहारे यूनिवर्सल चैंपिनशिप के नंबर 1 दावेदार बन सकते हैं? इसका जवाब तो अगले हफ्ते ही मिलेगा।

#3 बुरी बात: फिन बैलर की गिरावट

raw-worst-the-fall-of-balor-1497932011-800

फिन बैलर के करियर के साथ क्या चल रहा है वो कुछ कहा नहीं जा सकता। WWE के इतिहास में कीर्तिमान रचते हुए वो मुख्य रॉस्टर में डेब्यू के 27 दिनों में ख़िताब जीत गए और अब वो वहीं पर बो डैलस (जो खुद टीवी पर ज्यादा नहीं दिखते) उनसे लड़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है उनका अगला फ्यूड इलियास सैमसन से होगा और ये अच्छी बात नहीं है। लगता है दर्शक और WWE दोनों बैलर को दो अलग अलग नज़र से देखते हैं।

#4 अच्छी बात: ये कोई नए जो नहीं हैं

raw-best-not-just-another-joe-1497932197-800

इस हफ्ते रॉ पर रोमन रेन्स और समोआ जो के बीच एक रोमांचक मैच देखने मिला। अच्छी बात है कि समोआ जो, रेन्स के स्पीयर का शिकार नहीं हुए और समय रहते रस्सियों पर पैर रख दिए। इसके अलावा ब्रौन स्ट्रोमैन के दखल के बाद उन्होंने रोमन को जकड़ते हुए बेहोश कर दिया। वो अब एक पावर हाउस की तरह दिख रहे हैं और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनका मुकाबला देखने लायक होगा। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications