#2 अच्छी बात: कोरी ग्रेव्स का किरदार
हम सब जानते है कोरी ग्रेव्स कितने अच्छे हैं। ये बात WWE भी जान चुकी है और इसलिए वो उन्हें एक बड़ा रोल दे रही है। शो के दौरान हो रही सभी घटनाओं के बारे में कोरी ग्रेव्स को जानकारी थी। इसे हमने पहली बार हार्डी बोयज़ के साथ शूट इंटरव्यू से देखा और फिर अगले हर हफ्ते ऐसा देखते रहे। कर्ट एंगल के साथ उनका SMS स्कैंडल काफी दिलचस्प रहा। इस हफ्ते कोरी ने अपने आप को एंजो और कैस की स्टोरीलाइन में शामिल किया और इससे कहानी दिलचस्प बन गयी है।
Edited by Staff Editor