#3 अच्छी बात: ब्रौन स्ट्रोमैन ने शो को बचाया
इस हफ्ते ब्रौन स्ट्रोमैन ने रॉ पर वापसी करते हुए द बिग डॉग पर हमला कर दिया। उन्होंने द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर रोमन रेन्स को एम्बुलेंस मैच के लिए चुनौती दी और अब हम उस मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं। स्ट्रोमैन के आस पास होने से शो की तेजी बढ़ जाती है और हमें खुशी है कि उन्होंने वापसी कर ली है। क्या स्ट्रोमैन, रोमन रेन्स के सहारे यूनिवर्सल चैंपिनशिप के नंबर 1 दावेदार बन सकते हैं? इसका जवाब तो अगले हफ्ते ही मिलेगा।
Edited by Staff Editor