#4 अच्छी बात: ये कोई नए जो नहीं हैं
इस हफ्ते रॉ पर रोमन रेन्स और समोआ जो के बीच एक रोमांचक मैच देखने मिला। अच्छी बात है कि समोआ जो, रेन्स के स्पीयर का शिकार नहीं हुए और समय रहते रस्सियों पर पैर रख दिए। इसके अलावा ब्रौन स्ट्रोमैन के दखल के बाद उन्होंने रोमन को जकड़ते हुए बेहोश कर दिया। वो अब एक पावर हाउस की तरह दिख रहे हैं और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनका मुकाबला देखने लायक होगा। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor