रिच स्वान से मांफ़ी मांगते हुए, लेकिन क्या हम आप से ये पुछ सकते हैं कि आप ये सब झेल सकते हैं? हम तो ये बिल्कुल भी सहन नहीं कर सकते। रोडब्लॉक जैसे औसत दर्जे के पे-पर-व्यू(जिसमें रैसलिंग का स्टैंडर्ड काफी अच्छा था) के बाद WWE मंडे नाइट रॉ का बेहद ही खराब एपिसोड लेकर आई, जिसे 3 घंटे तक झेलना मुश्किल हो गया था। सच कहे तो हम सब इस बात का इंतज़ार कर रहे थे कि कब आज का शो खत्म हो और हम सब एजे स्टाइल्स और डॉल्फ जिंगलर को इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में आमने सामने आते हुए देखे, जोकि फैंस और हमारा पसंदीदा शो भी है। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में बहुत ही कम अच्छी चीजें थी, लेकिन हर हफ्ते की तरह हमें फिर भी शो की अच्छी और बुरी बातों पर बात करनी होगी। तो आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर। बुरी बात 1- मिक फोली गलत जगह पहुंच गए ( साथ में शो में हुए बोच) मौजूदा समय में मिक फोली का माइक के साथ काम इतना अच्छा नहीं रहा है। ऑन एयर बोलते हुए दाँत गवाने से लेकर मिक फोली हफ्ते दर हफ्ते उनके बोच बढ़ते जा रहे हैं। इस हफ्ते रॉ लाइव थी ओहियो से और यह एक ऐसा शो था, जिसे की रॉ के जनरल मैनेजर जल्द ही भुलाना चाहेंगे। मिक फोली रिंग में सांता क्लोस के समर्थन में आए (पूछिए मत, आप सब खुद देखिए) और उन्होंने ओहियो की तुलना पिट्स्बर्ग, पेंसिल्वेनिया से की। उन्हें अपनी गलती बहुत देर से महसूस हुई। केविन ओवंस और क्रिस जैरीको ने उनकी गलती को सही करने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। द बेबीफेस जनरल मैनेजर को क्राउड़ ने बू भी किया। दूसरा बड़ा बोच इस हफ्ते सबकी चहेती, बेली से हुई, जिनसे गलती की उम्मीद नहीं की जा सकती। बेली हमेशा की तरह कुछ करने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम हो गई। क्या रैसलिंग में बोच का कुछ काम है? अच्छी बात 1- ब्रॉन स्ट्रोमैन का कहर जितने मजबूत ब्रॉन स्ट्रोमैन फिसिक के तौर पर उतना ही मजबूत वो अब अपने किरदार में भी नज़र आने लगे हैं। निश्चित ही पिछले कुछ समय से रिंग के अंदर उनका काम भी बहुत हद तक सुधरा है। हम इस समय एक एरा में है, जिसमें आप भी उतने ही बड़े है, जितने कि ब्रॉन स्ट्रोमैन। WWE ने स्ट्रोमैन को एक अच्छी स्टोरीलाइन दी कि अगर उन्हें सैमी जेन नहीं मिले, जिन्हें की आज रात ऑफ दिया गया था, तो वो रोस्टर में आतंक मचा देंगे और इसका खामियाजा सबको भुगतना पड़ेगा। इससे ब्रॉन स्ट्रोमैन को मौका मिला मेन इवेंट में दखल देने का, जहां उन्होंने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस पर हमला किया। हमने पिछले कुछ समय से एक जैसे रैसलर्स को ही मेन इवेंट का हिस्सा बनते देखा हैं, ब्रॉन स्ट्रोमैन के आने से हमें कुछ अलग देखने को तो मिला। बुरी बात 2- हार के बाद सब एक साथ इस हफ्ते जब साशा बैंक्स ने विमेन्स चैंपियनशिप हारने के बाद पहला प्रोमो दिया, तो हम सब इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि उन्हें कितना दुख है उस हार का और वो बेल्ट उनके लिए क्या मायने रखती थी। लेकिन दूसरी तरफ न्यू डे अपन्रे सेगमेंट के शुरुआत में तो दुखी थे और ऐसा लग रहा था कि टाइटल हारने का उन्हें बहुत ज्यादा दुख हुआ है। हालांकि जल्द ही पूर्व चैम्पियंस और मौजूदा चैम्पियंस ने के साथ 8 मैन टैग टीम मैच में टीम बनाई। बल्कि यह चारों साथ में लड़े और उन्होंने हील टीम को हराया भी, जिनके अंदर अच्छा तालमेल देखने को मिल रहा था। द न्यू डे को टाइटल हारने पर गुस्सा होना चाहिए और उन्हें अपना रीमैच मांगना चाहिए। ना कई अपने विरोधी के साथ टीम बनाई चाहिए। अच्छी बात 2- निर्बल नाओम दार आप यह सोच सकते है कि इस हफ्ते की रॉ कितनी बेकार थी कि हमें एक निर्बल प्रोमो को शो के अच्छी बातों में दिखाना पड़ रहा हैं। नाओम दार ने केड्रिक एलेक्सजेंडर से अपना मैच हारने के बाद कहा कि उन्हें क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर सिर्फ एलेक्सजेंडर की गर्लफ्रेंड एलिशा फॉक्स चाहिए। हम ऐसे बर्तावों को बढ़ावा नहीं दें रहे है। लेकिन क्रूजरवेट डिवीजन में सिर्फ एक ही टाइटल बेल्ट है और लड़ने के लिए नई वजह देखकर अच्छा लगा, फिर चाहे वो एलिशा फॉक्स ही क्यों न हो। जितने नए किरदार क्रूजरवेट डिवीजन में आएंगे, उतनी ही दिलचस्पी फैंस मैचों की लेंगे। बुरी बात 3- एंजो की तबाही अब जब सब रिकॉर्ड बन गए है और हमें नए टैग टीम चैम्पियन भी मिल गए है, तो हमें लगा कि यह सही समय होगा कि एंजो अमोरे और बिग कैस को भी टैग टीम डिवीजन में एक पुश मिले। हालांकि कभी-2 ऐसा लगता है, जैसे कि एंजो एक कदम और नीचे गिरते जा रहे हैं। द सेंसिटिविटी रूम में उनके साथ सारे जॉबर्स और बॉब बैकलैंड थे। क्या हमें एंजो अमोरे को जिंदर मैहल के साथ फिउड में देखना होगा? इससे ज्यादा समय की बर्बादी क्या होगी। बुरी बात 4- एमैलीना कहां है? क्या हमें एमैलीना को देखने का मौका कभी मिलेगा? अंत में इस हफ्ते की रॉ का एपिसोड लाना के थप्पड़ की तरह था।