Ad
आप यह सोच सकते है कि इस हफ्ते की रॉ कितनी बेकार थी कि हमें एक निर्बल प्रोमो को शो के अच्छी बातों में दिखाना पड़ रहा हैं। नाओम दार ने केड्रिक एलेक्सजेंडर से अपना मैच हारने के बाद कहा कि उन्हें क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर सिर्फ एलेक्सजेंडर की गर्लफ्रेंड एलिशा फॉक्स चाहिए। हम ऐसे बर्तावों को बढ़ावा नहीं दें रहे है। लेकिन क्रूजरवेट डिवीजन में सिर्फ एक ही टाइटल बेल्ट है और लड़ने के लिए नई वजह देखकर अच्छा लगा, फिर चाहे वो एलिशा फॉक्स ही क्यों न हो। जितने नए किरदार क्रूजरवेट डिवीजन में आएंगे, उतनी ही दिलचस्पी फैंस मैचों की लेंगे।
Edited by Staff Editor