WWE RAW, 1 जनवरी 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

11-12-16-e56dd-1514867215-500

हम सब साल 2018 में कदम रख चुके हैं और अब WWE की नजरें जनवरी में होने वाले बड़े पीपीवी रॉयल रम्बल पर टिकी हुई है। साल का पहला रॉ शो काफी दिलचस्प था और इसमें दर्शकों को काफी मजा आया।

हालांकि ये शो पूरी तरह से परफेक्ट नहीं था लेकिन शो में हमे बुरी बातों से ज्यादा अच्छी बातें देखने मिली। इसकी मदद से दर्शक लम्बे समय तक शो से जुड़े रहे। यहां पर हम इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करेंगे।

#1 अच्छी बात: एक नई टीम

फिन बैलर बड़े ही प्रतिभाशाली रैसलर हैं लेकिन WWE उनका पूरी तरह अच्छा इस्तेमाल नहीं कर पाई। वहीं दूसरी ओर ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन भी टैग टीम डिवीज़न में कहीं खो से गए थे।

इस हफ्ते के शो में द बुलट क्लब के सदस्यों ने एक होकर इलायस और द मिज़टूराज का सामना किया। तीनों मिलकर मैच में जीत दर्ज की जहां दर्शकों ने एकसाथ 'टू स्वीट' चैंट्स किए। काश ये टीम पहले बनी रहती जिसके बाद द शील्ड के खिलाफ उनकी भिड़ंत देखने मिलती।

एक टीम को इतना मजबूत दिखाना, अच्छी बुकिंग करना लम्बे समय के लिए बेहद फायेदमंद होता है। इस तरह की बुकिंग को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। रैसलमेनिया को ध्यान में रखते हुए फिन बैलर को मजबूत दिखाने के लिए ये टीम बनाई गई है। इससे फिन बैलर के सिंगल्स मैचों में कैसा असर पड़ेगा वो देखने वाली बात है।

#1 बुरी बात: रॉयल रम्बल में एंट्री की घोषणा

11-12-57-87b78-1514867685-500

यहां पर महिलाओं के रॉयल रम्बल को लेकर सभी के दिमाग मे एक सवाल है की वो कहां से 30 रैसलर्स लेकर आएंगे? हमें बेली, साशा बैंक्स और एबसोल्यूशन पसंद है लेकिन इनके द्वारा रॉयल रम्बल में एंट्री की घोषणा करने का कोई मतलब नहीं था। वहीं बैकग्राउंड को देखकर हम कह सकते हैं कि यहां पर नए साल के जश्न की झलक थी जिसकी शायद ज़रूरत नहीं थी।

#2 अच्छी बात: शानदार प्रोमो

11-13-20-32eb8-1514867979-500

रैने यंग द्वारा समोआ जो का इंटरव्यू लेते देखना बेहद दिलचस्प होता है। स्टोरीलाइन के तहत समोआ जो ने उनकी असली पति डीन एम्ब्रोज़ को चोटिल कर दिया है। एम्ब्रोज़ पर हमला कर के समोआ जो ने एम्ब्रोज़ को 9 महीनों के लिए बाहर कर दिया। इस हफ्ते रोमन रेन्स के खिलाफ मैच के पहले समोआ जो ने एक बेहतरीन प्रोमो दिया।

जिस तरह जो रिंग में काम करते हैं उसी तरह वो प्रोमो में भी जोश भर लाते हैं जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। इस सैगमेंट में जिस तरह से रैने यंग को दिखाया गया उससे काफी मजा आया।

#2 बुरी बात: बड़ा मैच रद्द किया गया

11-13-41-ca7a5-1514868321-500

अपने प्रोमो में ड्रू गुलक ने जिक्र किया कि क्रूज़रवेट चैंपियन एंजो अमोरे इस हफ्ते के शो में नहीं दिखेंगे। इस हफ्ते वो अपना ख़िताब सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ बचाने वाले थे।

WWE ने इसकी जगह गुलक की वापसी करवाई। लेकिन एक ख़िताबी मैच ख़िताबी मैच होता है और इसकी जगह कोई दूसरा मैच नहीं ले सकता। उम्मीद करते हैं एंजो अमोरे वापस लौटकर इस डिवीज़न को वापस पटरी पर लेकर आएं। अमोरे के बीमार होने के बावजूद जैक्स और अमोरे का प्यार दिखाना अच्छा रहा।

#3 अच्छी बात: शानदार वापसी

11-13-59-d2a88-1514869021-500

इस हफ्ते बीमार पड़े ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी घर वापस कर भेज दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद मॉन्स्टर ने शो में शानदार वापसी की। उन्होंने हीथ स्लेटर और उनके टैग टीम पार्टनर, राइनो को रिंग में ढेर कर डाला।

स्ट्रोमैन ऐसे स्टार हैं जिन्हें दर्शकों द्वारा सबसे जोरदार प्रतिक्रिया मिलती है। रॉयल रम्बल को ध्यान में रखते हुए उनका प्रदर्शन काफी अहम है।

#3 बुरी बात: फीका ग्रैंड फिनाले

11-14-18-4bf8f-1514869288-500

शो के अंत मे ब्रॉक लैसनर के आने की उम्मीद थी। इस सैगमेंट को दिलचस्प बनाने वाली यहां सभी चीजें मौजूद थी। पॉल हेमन द्वारा एक बेहतरीन सेगमेंट देखने मिला लेकिन उन्होंने इस हफ्ते कुछ नया नहीं कहा। केन और लैसनर की भिड़ंत देखने लायक थी।

दोनों स्टार्स को अलग करने के लिए पूरे लॉकर रूम को निकलर बाहर आना पड़ा। पूरा सैगमेंट में वो जान नजर नहीं आई।

#4 अच्छी बात: मैच ऑफ द ईयर कहे जाने योग्य मैच

11-14-42-55e17-1514869601-500

रोमन रेन्स और समोआ जो के बीच हमे कई बेहतरीन मैचेस देखने मिल चुके हैं। ये वाला अगल कैसे था? इसमें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। वहीं मैच डिसक्वालीफाई होने पर रेन्स के ख़िताब गंवाने की शर्त थी।

दोनों रैसलर्स ने शर्त के अनुसार बेहतरीन काम किया। कई मौकों पर रेन्स ने डिसक्वालीफाई होने का टीज़ किया। दोनों ने साबित किया कि वो मुख्य इवेंट स्टार हैं। IC चैंपियनशिप और रॉ के लिए नएल की सा ये शानदार शुरुआत थी।

लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications