#1 बुरी बात: रॉयल रम्बल में एंट्री की घोषणा
यहां पर महिलाओं के रॉयल रम्बल को लेकर सभी के दिमाग मे एक सवाल है की वो कहां से 30 रैसलर्स लेकर आएंगे? हमें बेली, साशा बैंक्स और एबसोल्यूशन पसंद है लेकिन इनके द्वारा रॉयल रम्बल में एंट्री की घोषणा करने का कोई मतलब नहीं था। वहीं बैकग्राउंड को देखकर हम कह सकते हैं कि यहां पर नए साल के जश्न की झलक थी जिसकी शायद ज़रूरत नहीं थी।
Edited by Staff Editor