#2 अच्छी बात: शानदार प्रोमो
रैने यंग द्वारा समोआ जो का इंटरव्यू लेते देखना बेहद दिलचस्प होता है। स्टोरीलाइन के तहत समोआ जो ने उनकी असली पति डीन एम्ब्रोज़ को चोटिल कर दिया है। एम्ब्रोज़ पर हमला कर के समोआ जो ने एम्ब्रोज़ को 9 महीनों के लिए बाहर कर दिया। इस हफ्ते रोमन रेन्स के खिलाफ मैच के पहले समोआ जो ने एक बेहतरीन प्रोमो दिया।
जिस तरह जो रिंग में काम करते हैं उसी तरह वो प्रोमो में भी जोश भर लाते हैं जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। इस सैगमेंट में जिस तरह से रैने यंग को दिखाया गया उससे काफी मजा आया।
Edited by Staff Editor