#2 बुरी बात: बड़ा मैच रद्द किया गया
अपने प्रोमो में ड्रू गुलक ने जिक्र किया कि क्रूज़रवेट चैंपियन एंजो अमोरे इस हफ्ते के शो में नहीं दिखेंगे। इस हफ्ते वो अपना ख़िताब सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ बचाने वाले थे।
WWE ने इसकी जगह गुलक की वापसी करवाई। लेकिन एक ख़िताबी मैच ख़िताबी मैच होता है और इसकी जगह कोई दूसरा मैच नहीं ले सकता। उम्मीद करते हैं एंजो अमोरे वापस लौटकर इस डिवीज़न को वापस पटरी पर लेकर आएं। अमोरे के बीमार होने के बावजूद जैक्स और अमोरे का प्यार दिखाना अच्छा रहा।
Edited by Staff Editor