#4 अच्छी बात: मैच ऑफ द ईयर कहे जाने योग्य मैच
रोमन रेन्स और समोआ जो के बीच हमे कई बेहतरीन मैचेस देखने मिल चुके हैं। ये वाला अगल कैसे था? इसमें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। वहीं मैच डिसक्वालीफाई होने पर रेन्स के ख़िताब गंवाने की शर्त थी।
दोनों रैसलर्स ने शर्त के अनुसार बेहतरीन काम किया। कई मौकों पर रेन्स ने डिसक्वालीफाई होने का टीज़ किया। दोनों ने साबित किया कि वो मुख्य इवेंट स्टार हैं। IC चैंपियनशिप और रॉ के लिए नएल की सा ये शानदार शुरुआत थी।
लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor