अच्छी बात: मेन इवेंट शानदार था
सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और द मिज ने एक साथ मिलकर एक नई कला को जन्म दिया है। उनके मूव शानदार थे, जो पूरी तरह से कोरियोग्रॉफ किए गए लग रहे थे। फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, द मिज के बीच नंबर वन कंटेंडर फॉर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ, जिसमें द मिज ने जीत हासिल की। यह देखना इतना दिलचस्प था कि शांत से क्राउड में इस मैच के कारण जान आ गई, वाकई उन्होंने एक शानदार मैच पेश किया। इस मैच के बाद डीन एम्ब्रोज़ और द मिज, बैलर और वायट एक नई और दिलचस्प फिउड में शामिल हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor