बुरी बात- 50/50 बुकिंग
पेबैक किकऑफ मैच में एंजो और बिग कैस ने द क्लब को मात दी, केवल इसलिए ताकि अगली ही रात रॉ पर ल्यूक गैलोज, एंजो के खिलाफ जीत हासिल कर सके, लेकिन आपको बता दें कि लोग सिर्फ रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को ही टॉप कार्ड प्लेयर के रुप में लेते हैं, सिर्फ इसलिए नहीं की उन्होंने ज्यादा मैच जीते। यहां पर एंजो और बिग कैस के पास एक मौका था पूरे रोस्टर पर मुख्य बनने का, लेकिन सिर्फ एंजो का गैलोज के साथ सिंगल्स मैच होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया।
Edited by Staff Editor